याद किए गए सरदार हरिहर सिंह .. ..
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह तथा आयोजनकर्ता कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह ने संयुक्त रूप से स्व. सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया
- पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व राज्यपाल.
- वक्ताओं ने कहा बिहार की आन बान शान थे स्व. सरदार हरिहर सिंह.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सरदार हरिहर सिंह की पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव चौगाईं के मैदान में श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई गई. इस दौरान एक फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया.
इसके पूर्व मुख्य अतिथि नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार सिंह तथा आयोजनकर्ता कांग्रेस नेत्री प्रतिभा सिंह ने संयुक्त रूप से स्व. सिंह के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि सरदार हरिहर सिंह बक्सर जिला सहित पूरे बिहार की आन बान और शान थे.
इस दौरान बिहार चुनाव सलाहकार समिति के सदस्य डॉ सत्येंद्र ओझा, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजय ओझा, आशुतोष त्रिपाठी, आशीष तिवारी, प्रिंस कुमार, राजन खान, भीष्म सिंह, अवनीश कुमार, वीर सिंह, पिंटू सिंह, बसंत कुमार सहित जिले के कई गणमान्य एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे.

Post a Comment