Header Ads

अग्निकांड से बचाव का दिया गया प्रशिक्षण ..

जांच के क्रम में जहां ऐसे भवनों में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील विस्फोटक पदार्थ का भंडार नहीं रखे जाने की बात निर्देशित की जा रही है. वहीं भवन में सीढ़ियों की लंबाई, चौड़ाई एवं निकास के रास्तों की भी जांच की जा रही है

- जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई आधा दर्जन से अधिक व्यावसायिक भवनों व विद्यालयों की जाँच.

- स्कूलों में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गर्मी के मौसम में अगलगी की घटनाएं बढ़ जाया करती हैं. इन घटनाओं के मद्देनजर अग्निशमन विभाग ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी क्रम में सोमवार को अग्निशमन पदाधिकारी बृज कुमार चौधरी के नेतृत्व में बनाई गई टीम ने लगभग आधा दर्जन विद्यालयों तथा मैरिज हॉल का निरीक्षण किया एवं उन्हें अग्निकांड से पूर्व सुझाव एवं अग्नि कांड के बाद बचाव के निर्देश दिए. इस दौरान बच्चों तथा शिक्षकों को मॉक ड्रिल भी कराया गया.

इस बाबत जानकारी देते हुए अग्निशमन पदाधिकारी बृज कुमार चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें विभिन्न व्यवसायिक भवनों व विद्यालयों की जाँच की जा रही है. जांच के क्रम में जहां ऐसे भवनों में किसी भी प्रकार के ज्वलनशील विस्फोटक पदार्थ का भंडार नहीं रखे जाने की बात निर्देशित की जा रही है. वहीं भवन में सीढ़ियों की लंबाई, चौड़ाई एवं निकास के रास्तों की भी जांच की जा रही है. साथ ही साथ फायर अलार्म सिस्टम, फायर एक्सटिंग्यूसर की जांच की जा रही है, तथा जहां यह नहीं लगाए गए हैं वहां शीघ्र ही लगा लेने की बात कही जा रही है. उन्होंने बताया कि व्यावसायिक भवनों में अग्निकांड से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है. इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों में बच्चों तथा शिक्षकों को मॉक ड्रिल के द्वारा अग्नि से बचाव के लिए सुझाव देने के साथ-साथ उन्हें इससे बचाव की बातें भी बताई गयी. अग्निशामक पदाधिकारी में बताया कि उनके साथ टीम में प्रधान अग्निशामक उपेंद्र सिंह, गृह रक्षक मनोरंजन पासवान तथा चालक प्रदीप पासवान शामिल थे. साथ ही उन्होंने बताया कि आपातकालीन स्थिति में मोबाइल संख्या 9473318215, 7488284647, 7485805931 एवं 06183-222701 संपर्क किया जा सकता है.
















No comments