Header Ads

शांति समिति की बैठक में शराब तस्करी पर रोक लगाने की अपील ..

पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक ने  गंगा के रास्ते हो रही शराब तस्करी पर रोक लगाने की बात कही. वहीं थानाध्यक्ष का कहना था कि सही समय पर सूचना देने पर तुरंत ही कारवाई  की जायेगी

- पुलिस ने कहा सूचना मिलने पर तुरंत करेंगे कारवाई.

- होली तथा चुनाव को लेकर आयोजित की गई थी बैठक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को होली तथा आगामी चुनावों को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई.

 बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी के साथ-साथ रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, समाजसेविका लता श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, जदयू जिलाध्यक्ष विंध्याचल कुशवाहा, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बजरंगी मिश्रा, कामेश्वर पांडेय, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, ट्रैफिक इंचार्ज अंगद सिंह, मजदूर नेता डॉ. मनोज यादव, जदयू नेता अजय मानसिंहका, संजय सिंह समेत कई राजनीतिक पार्टियों के नेता तथा अन्य लोग शामिल रहें। बैठक के दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक ने गंगा के रास्ते हो रही शराब तस्करी पर रोक लगाने की बात कही. वहीं एसडीपीओ का कहना है कि पुलिस लगातार  कार्यवाही को अंजाम दे रही है. सही समय पर सूचना देने पर तुरंत ही कारवाई  की जायेगी.

कार्यक्रम के अंत में लोगों ने एक दूसरे को रंग आबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

- रोहित ओझा की रिपोर्ट














No comments