Header Ads

दियारा क्षेत्र में तस्करों के विरुद्ध बड़ी कारवाई, नाव लेकर छापेमारी करने पहुँची पुलिस, भारी मात्रा में शराब बरामद ..

जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी के नाव के सहारे गंगा के दूसरे किनारे पहुंचाया गया. जहां गड्ढे में शराब की पेटियां रखी गई थी. हालांकि, इस दौरान कोई तस्कर पुलिस की पकड़ में नहीं आया

- दियारा क्षेत्र में तस्करों ने छिपाई थी शराब. चार घंटे तक चला अभियान.

- नाव के सहारे 49पेटी शराब लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस ने दियारा क्षेत्र में सघन सर्च अभियान चलाया औद्योगिक थाने की पुलिस नावों में सवार होकर गंगा तटीय इलाके में छापेमारी करने पहुंची तकरीबन 4 घंटे तक चले तलाशी अभियान में पुलिस ने गंगा घाट के किनारे बना कर रखे गए बंकरनुमा गड्ढे से 49 पेटियों में रखी शराब बरामद की. बाद में बरामद शराब को लेकर पुलिस नाव के सहारे गंगा के दूसरे किनारे पहुंचे जिसके बाद तकरीबन 2 किलोमीटर चल कर उसे पुलिस की गाड़ी में लादा गया. इन सभी प्रक्रियाओं के बीच तकरीबन चार घंटे का समय लगा.


इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने कहा कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि दियारा इलाका शराब तस्करों का गढ़ बनता जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने टीम बनाकर छापेमारी के नाव के सहारे गंगा के दूसरे किनारे पहुंचाया गया. जहां गड्ढे में शराब की पेटियां रखी गई थी. हालांकि, इस दौरान कोई तस्कर पुलिस की पकड़ में नहीं आया. बाद में शराब को जप्त करते हुए नावों के सहारे मँझरिया गंगा घाट पर ले जाया गया, जहां से तकरीबन 2 किलोमीटर तक पैदल चलने के बाद उसे पुलिस वाहन में लादकर थाने पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान में उनके साथ आलोक रंजन, संतोष कुमार तथा राकेश कुमार एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. उन्होंने बताया कि पुलिस आगे भी इस तरह का अभियान चलाती रहेगी तथा हर हाल में शराब तस्करी को सफल नहीं होने दिया जाएगा.














No comments