मछली पालकों को कम लागत ज्यादा मुनाफा कमाने की बताई गई तकनीक ..
जिसमें किसानों को वैज्ञानिक विधि मछली पालन कर मुनाफा बढ़ाए जाने की जानकारी आंध्र प्रदेश से आए दयाल कंपनी के डा. अजहर अली के द्वारा दी गया
- दयाल कंपनी की तरफ से आयोजित था एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर.
- आंध्र प्रदेश से आए विशेषज्ञ ने किसानों को बताई वैज्ञानिक तकनीक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दयाल कंपनी की ओर से सोमवार को एक दिवसीय मछलीपालक किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन खुशी मैरिज हॉल , चीनी मिल कॉलोनी मे किया गया. जिसमें किसानों को वैज्ञानिक विधि मछली पालन कर मुनाफा बढ़ाए जाने की जानकारी आंध्र प्रदेश से आए दयाल कंपनी के डा. अजहर अली के द्वारा दी गया.
अंत मे एक क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जीसमे विजयी किसानों को पुरस्कार दिया गया. इस शिविर मे दुर्गेश उपाध्याय, ओम जी उपाध्याय, सत्येन्द्र सिंह, अविनाश पान्डेय , लियाकत अली, संजीत सिंह , बिजय प्रकाश सिंह, उपेन्द्र सिंह , शशि सिंह, मोहन प्रसाद, रामजी बाबू, बेचन सिंह, संजय चौबे, अनिल सिंह सहित सैकड़ों मछलीपालक किसान उपस्थित थे.
Post a Comment