पति ने पार की हैवानियत की हद, गंडासे से काटा पत्नी का गला ..
गंभीर हालत में महिला को सर्वप्रथम चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल की हालत स्थिर बनी हुई है.
- राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के गोपालपुर की घटना.
- गंभीर हालत में इलाजरत है महिला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक हैवान पति ने अपनी पत्नी के गले पर गंडासे से वार करते हुए उसका गला काटने का प्रयास किया है. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत के गोपालपुर गांव के रहने वाले फूलेश राम ने अपनी पत्नी धर्मावती देवी को मामूली बात पर गंडासे से वार कर मरणासन्न अवस्था में पहुंचा दिया. गंभीर हालत में महिला को सर्वप्रथम चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे सदर अस्पताल भेज दिया गया. महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि घायल की हालत स्थिर बनी हुई है.
घायल महिला के साथ पहुंची उसकी पड़ोसिन सुबेचनी ने बताया कि धर्मावती सुबह कुछ कार्य कर रही थी. इस दौरान उसका पति आया तथा उसने अपनी पत्नी को वहां से चलने की बात कही. पति ने दो तीन बार कहा लेकिन पत्नी ने ध्यान नहीं दिया इस पर नाराज पति ने ताबड़तोड़ गंडासे से दो तीन वार कर दिए जिससे महिला के गर्दन की नसें कट गयी हैं. घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया है.
Post a Comment