Header Ads

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर के निधन पर सांसद विधायक समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने जताया शोक ..

उन्होंने जीवन के हर पल को कर्मठता से जिया. गंभीर बीमारी के बाद भी अंतिम वक्त तक कर्तव्य पथ पर पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है

- कहा, ईमानदार राजनीति के मिसाल थे स्वर्गीय पारिकर.

- नेताओं ने कहा, सादगी बनी रहेगी लोगों की प्रेरणा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर के निधन पर जिले में शोक की लहर उमड़ पड़ी है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उनके निधन की खबर मिलते ही बीजेपी में शोक की लहर दौड़ गई. केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चौबे ने अपने शोक संदेश में कहा है कि देश ने आज एक बेहतरीन ईमानदार कद्दावर कर्मठ जन नेता को खो दिया. उन्होंने जीवन के हर पल को कर्मठता से जिया. गंभीर बीमारी के बाद भी अंतिम वक्त तक कर्तव्य पथ पर पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते रहें. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे काफी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. उनका हंसता मुस्कुराता चेहरा अक्सर याद आता रहेगा. सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी मुख्यमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से देश ने एक महान नेता को दिया है. उनकी सादगी लोगों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी. पूर्व आईआरएस तथा भाजपा नेता विनोद चौबे ने कहां है कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर ने गोवा को एक बेहतरीन मुख्यमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद भी उन्होंने जनता के लिए अपना कार्य जारी रखा. कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा ने कहा कि मनोहर पारिकर जैसे नेता आजकल के नेताओं के लिए एक सीख की तरह है. उनका जीवन खुद में ही एक गाथा है जिसको आगे आने वाली पीढ़ियां अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगी.

बता दें कि पिछले 1 साल से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पारिकर का निधन रविवार को हो गया. अपने पीछे वह दो पुत्रों को छोड़ गए हैं. स्व. पारिकर की पत्नी का निधन भी कैंसर के कारण ही वर्ष 2000 में हो गया था. अपने साधारण जीवन शैली तथा इमानदारी के लिए वे लोगों के बीच जाने जाते रहे हैं.














No comments