Header Ads

अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर करें राष्ट्र की सेवा- अजय केशरी.

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आईआरएस अजय केसरी ने कहा कि प्रतिभागी अपने कर्तव्यों का सफल निर्वहन करते हुए अपने कार्यों से धनात्मक उद्देश्यों को प्राप्त कर राष्ट्र की सेवा में स्वयं को समर्पित करें

- पांडे पट्टी ग्लोरियस स्टडी सेंटर में आयोजित था प्रतिभा सम्मान समारोह.

- नव चयनित दारोगा हुए सम्मानित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पांडेय पट्टी स्थित ग्लोरियस स्टडी सेंटर में एसआई में चयनित प्रतिभागियों को प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गजलगो कुमार नयन एवं मुख्य अतिथि आईआरएस अजय केसरी रहें. कार्यक्रम में स्टडी सेंटर के निदेशक राम बिहारी सिंह ने चयनित प्रतिभागियों में उपस्थित अंकिता सिंह, पिंकी कुमारी, नरेंद्र कुमार, संजय कुमार, आशुतोष कुमार, मनीष प्रजापति, मनोज कुमार, विकास कुमार, रौनक सिंह, राहुल कुमार, अजय कुमार, श्रवण कुमार, सोनू कुमार, उमाकांत सिंह को मोमेंटो एवं डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद आईआरएस अजय केसरी ने कहा कि प्रतिभागी अपने कर्तव्यों का सफल निर्वहन करते हुए अपने कार्यों से धनात्मक उद्देश्यों को प्राप्त कर राष्ट्र की सेवा में स्वयं को समर्पित करें. उन्होंने उपस्थित अन्य लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब तक व्यक्ति अपने विकास से ऊपर उठकर सामूहिक विकास की बात नहीं सोचेगा तब तक देश का भला नहीं हो सकता.

कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में लक्ष्मण गुप्ता, भरत प्रसाद, जुनैद आलम, राम छबीला सिंह, शिव बहादुर पांडेय "प्रीतम", प्रभंजन भारद्वाज, अशोक कुमार यादव, मकरध्वज सिंह,;नंद बिहारी सिंह ने भी कार्यक्रम के दौरान अपना संबोधन दिया. कार्यक्रम का संचालन अखिल कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रवि केसरी ने किया. मौके पर सोनम, सुनीता, निकिता, सुप्रिया, नेहा, प्रीति, नीतू, निशु, मनीष, राकेश, राहुल समेत स्टडी सेंटर के सैकड़ों छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.














No comments