ट्यूशन पढ़ने जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला ,मौके पर मौत, आक्रोशित लोगों का बवाल जारी ..
समाचार लिखे जाने तक लोगों का बवाल जारी है. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा नगर थाना की पुलिस पहुंच चुकी है
- नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड का है मामला.
- नहीं थम रहा है बवाल, मौके पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के बाईपास रोड में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही साइकिल सवार छात्रा को कुचल दिया. जिससे कि उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भागने में कामयाब रहा. आक्रोशित लोगों ने ट्रक को कब्जे में लेकर बवाल शुरु कर दिया. मृत छात्रा का नाम मधु कुमारी (19 वर्ष) तथा पता- धोबी घाट गली नंबर 4 है. समाचार लिखे जाने तक लोगों का बवाल जारी है. दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय तथा नगर थाना की पुलिस पहुंच चुकी है.

Post a Comment