Header Ads

मुखिया पति के नागालैंड के लाइसेंस तथा पिस्टल को पुलिस ने किया जप्त ..

पुलिस ने अवैध बताते हुए लाइसेंस तथा हथियार दोनों को जप्त कर लिया तथा हथियार तथा लाइसेंस को अग्रिम कार्रवाई हेतु हेतु संबंधित पदाधिकारी के समक्ष भेज दिया

- नागालैंड के लाइसेंस को बताया जा रहा अवैध.

- नावानगर थाना क्षेत्र का है मामला.


बक्सर न्यूज़ बक्सर, बक्सर: नागालैंड से प्राप्त आग्नेयास्त्रों के लाइसेंस पर सवाल उठने लगे हैं। नावानगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के गिरधर बरांव मुखिया के पति सुरेंद्र कुमार को पिस्टल के साथ हिरासत में ले लिया गया. बाद में मुखिया पति द्वारा नागालैंड से जारी हथियार का लाइसेंस प्रस्तुत किया गया. जिसे पुलिस ने अवैध बताते हुए लाइसेंस तथा हथियार दोनों को जप्त कर लिया तथा हथियार तथा लाइसेंस को अग्रिम कार्रवाई हेतु हेतु संबंधित पदाधिकारी के समक्ष भेज दिया. हालांकि, मुखिया पति को गिरफ्तार नहीं किया गया. बता दें कि जिले में आधे से ज्यादा शस्त्रधारियों के पास नागालैंड से प्राप्त हथियारों के लाइसेंस हैं. जिनको लेकर जिले में संशय की स्थिति बनी रहती है.











No comments