Header Ads

Buxar Top News: राजपुर में मारपीट के आरोपियों को गिरफ़्तार नहीं करने पर भड़का आक्रोश, राजपुर बंद !

राजपुर गांव के प्रशांत कुमार सिंह और शशांक कुमार सिंह ने देर शाम को दुकान पर पहुंचकर जमकर गाली गलौज करते हुए लात-घूँसे से मारपीट कर इन्हें घायल कर दिया.

- राजपुर बाज़ार में कल हुई थी मारपीट की घटना.
- नामजद आरोपियों को नहीं गिरफ़्तार करने से भड़का आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  राजपुर में शनिवार की शाम किराना दुकानदार सह भाजपा नेता हंस पाल गुप्ता के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा द्वारा जमकर की गई मारपीट के घटना के बाद  रविवार को सभी दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए दुकानों को बंद कर दिया. 

इस घटना के बारे में दुकानदारों ने बताया कि शनिवार  के दिन बारूपुर गांव का रहने वाला बिजली मिस्त्री प्रमोद कुमार को राजपुर गांव के रहने वाले प्रशांत कुमार ने फोन पर राजपुर बुलाकर इसके साथ मारपीट की. इस दौरान वह मिस्त्री पुनः अपने गांव गया और अपने समर्थकों के साथ राजपुर लौटकर बाजार में जमकर प्रशांत कुमार की पिटाई करने लगा. इसी बीच दुकानदार हंस पाल गुप्ता बीच बचाव कर मामले को शांत करा दिया. जिससे क्रोधित होकर राजपुर गांव के प्रशांत कुमार सिंह और शशांक कुमार सिंह ने देर शाम को दुकान पर पहुंचकर जमकर गाली गलौज करते हुए लात-घूँसे से मारपीट कर इन्हें घायल कर दिया. इस मारपीट की घटना के बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया सभी दुकानदार भय और डर के कारण अपनी अपनी दुकान का शटर गिराने लगे. 

इस घटना की सूचना पीड़ित हंसपाल गुप्ता ने फोन कर थाना को सूचित किया. जब तक पुलिस पहुंचती तब तक सभी मनचले फरार हो गए थे जिसमें पुलिस ने कुछ नहीं किया. घटना के दूसरे दिन रविवार को दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए पूरे बाज़ार की सभी दुकानों को बंद रखा. इस मामले को लेकर हंस पाल गुप्ता द्वारा प्रशांत कुमार सिंह और शशांक सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लिखित आवेदन दिया है. 


दुकान बंद रहने से पिपराढ़ गांव से आए गंगा दयाल साहू को दवा नहीं मिलने के कारण वापस चौसा जाना पड़ा. जबकि अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए बारुपुर, रूपापोखर ,  कटरिया, नवा गांव , जैतपुरा, करैला सहित अन्य गांव से आए लोगों को बगैर सामान लिए वापस जाना पड़ा. लेकिन इसके बाद भी प्रशासन ने कोई पहल नहीं किया प्रशासन के पहल नहीं करने के कारण अभी भी यहां के स्थानीय दुकानदारों के बीच भय की स्थिति बनी हुई है. इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष ददन राम ने बताया कि इस बात की सूचना मिली है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.











No comments