Header Ads

Buxar Top News: बढ़ती ठंड का असर जिला प्रशासन ने किया महसूस, बढ़ा दी गयी विद्यालयों की छुट्टियाँ ..

सभी स्कूल अपने निर्धारित समय अनुसार 10 जनवरी को खुलेंगे.

- शैक्षणिक कार्य रहेंगे स्थगित गैर शैक्षणिक कार्यों के लिए शिक्षक रहेंगे विद्यालय में उपस्थित.
- बढ़ती ठंढ में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ गयी थी चिन्ता.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड  तथा शीत लहर  एवं  घने कोहरे के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बढ़ती ठंड में विद्यालय जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले कुप्रभाव लेकर शिक्षा विभाग ने ने 8 से 10 जनवरी तक के लिए एक से आठवीं तक संचालित निजी व सरकारी सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है. सभी स्कूल अपने निर्धारित समय अनुसार 10 जनवरी को खुलेंगे. ज्ञात की पूर्व से ही सभी विद्यालय जिलाधिकारी के निर्देश पर बंद कर दिए गए थे.

 रविवार को शीतलहर को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में विभाग ने एक से आठवीं तक संचालित होने वाले सभी सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है. इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को 10 जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. सभी विद्यालय 10 जनवरी सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार खुलेंगे. इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी है.


जिला प्रशासन के इस फैसले से लोगों ने राहत की सांस ली है. बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षा विभाग का धन्यवाद देते हुए हुए कहा है कि बढ़ती ठंड से बच्चों के बीमार होने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में स्कूल जाना उनका जीवन खतरे में डालने जैसा है. हालांकि, इस दौरान केवल शैक्षणिक गतिविधियां ही बंद रहेंगे शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे एवं छात्रवृत्ति पोशाक राशियों के वितरण संबंधी ज्ञान शैक्षणिक कार्य क्रियान्वित किए जाते रहेंगे.











No comments