Buxar Top News: नव वर्ष के शुभ आगमन पर शरद मेला- 2018 का हुआ आयोजन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे जलवे ..
नव वर्ष के शुभ आगमन पर शरद मेला- 2018 का हुआ आयोजन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने बिखेरे जलवे ..
- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बक्सर शाखा द्वारा किया गया था आयोजन.
- विभिन्न तरह के फैंसी आइटम एवं लजीज व्यंजनों के लगाए गए थे स्टॉल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नव वर्ष 2018 के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की बक्सर शाखा द्वारा शरद मेला का आयोजन स्थानीय गोयल धर्मशाला में किया गया.
इस दौरान मेले में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जूनियर श्रेणी में 3 से 7 साल के बच्चों ने तथा सीनियर श्रेणी में 8 से 12 साल के बच्चों ने हिस्सा लिया. बक्सर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा निर्मला मानसिंहका ने बताया इस आयोजन में सृष्टि मानसिंहका, सौम्या मानसिंहका तथा आरुषि सर्राफ को बेहतर ड्रेस के लिए पुरस्कृत किया गया.
दूसरी तरफ मेले में विभिन्न प्रकार के फैंसी आइटम गेम स्टॉल एवं लजीज व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे. जिसमें बेहतर स्टॉल लगाने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक चला. नगर के तमाम लोगों ने इस शरद मेला का आनंद उठाया.
मेले के सफल आयोजन में शाखा सचिव किरण सर्राफ निवर्तमान अध्यक्ष सविता सर्राफ, सलाहकार लक्ष्मी अग्रवाल, लक्ष्मी देवी अग्रवाल, मधु मानसिंहका, गायत्री अग्रवाल, प्रेमा मानसिंहका उपाध्यक्षा- ज्योति अग्रवाल, कोषाध्यक्षा- सरिता गोयल, सह सचिव- आशा पोद्दार, समिति प्रमुख- अनु मानसिंहका, कार्यकारिणी सदस्य-उमा लोहिया, सारिका अग्रवाल, लक्ष्मी गोयल, निधि पोद्दार, सविता अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, प्रियंका मानसिंहका, वीणा सर्राफ, रेनू अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, अनीता कंचल, सुधा केजरीवाल, किरण अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, निर्मला गोयल तथा शशि केजरीवाल का प्रमुख योगदान रहा.
Post a Comment