Header Ads

सगे चाचा ने करा दी भतीजे की हत्या ..

तीनों युवक पैसे की मांग को लेकर राजेश पर काफी दबाव बना रहे थे. लेकिन, राजेश कुमार के पास पैसा नहीं होने के वह कारण देने में आनाकानी कर रहा था. तब तक इसकी जानकारी राजेश कुमार के चाचा बबुआन सिंह को लगी

- पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में कर्जदारों से मिल रची हत्या की शाजिश.

- मृतक की शिक्षिका पत्नी ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले 12 मार्च को नावानगर थाना क्षेत्र के कतिकनार गांव निवासी राजेश कुमार की हत्या जमीन विवाद में बदला लेने के लिए उसके सगे चाचा बबुआन सिंह ने एक लाख रुपए का सुपारी देकर अपराधियों से कराई थी. इस हत्याकांड का भंडाफोड़ वासुदेवा ओपी पुलिस के द्वारा कर लिया गया है. इस मामले में खुलासा कतिकनार गांव के निवासी विजय बहादुर सिंह के पुत्र धीरज सिंह नामक अपराधी की गिरफ्तारी के बाद हुआ.

डुमरांव थाना परिसर में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ केके सिंह ने जानकारी दी कि गिरफ्तार धीरज सिंह और गोविंदपुर निवासी श्याम बिहारी सिंह के पुत्र रवि कुमार सिंह और अजीत सिंह के पुत्र छोटू सिंह के द्वारा शिक्षिका नीतू देवी के पति राजेश कुमार को बहुत पहले कर्ज के रूप में एक लाख रुपये दिए गए थे. तीनों युवक पैसे की मांग को लेकर राजेश पर काफी दबाव बना रहे थे. लेकिन, राजेश कुमार के पास पैसा नहीं होने के वह कारण देने में आनाकानी कर रहा था. तब तक इसकी जानकारी राजेश कुमार के चाचा बबुआन सिंह को लगी. जमीन विवाद को लेकर बहुत पहले से बबुआन सिंह और राजेश के बीच तनातनी का माहौल चल रहा था. बदला लेने की नीयत से बबुआन सिंह ने तीनों युवकों को सेट किया कि तुम लोग हत्या कर दो इसका एक लाख कर्ज मैं वापस कर दूंगा. तीनों युवकों ने अपना पैसा निकालने के लिए एक साजिश के तहत 12 मार्च की शाम में युवक राजेश कुमार को केसठ बाजार में बुलाया और वहीं पर दारू मुर्गा का दौर चला. अत्यधिक शराब पीने के बाद बेहोश राजेश कुमार को तीनों अपराधी बाइक पर लेकर वासुदेवा के सुनसान जगह पर लेकर पहुंचे और लोहे की रॉड से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए युवक के शव को झाड़ी में फेंक दिया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीएसपी केके सिंह ने बताया कि इस मामले में सुपारी तय करने वाला मृतक के चाचा बबुआन सिंह और गोविन्दपुर के रवि कुमार एवं छोटू कुमार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरक्षी निरीक्षक इकरार अहमद, थानाध्यक्ष शिवनारायण राम एवं बासुदेवा ओपी प्रभारी ददन राम सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे. पत्नी नीतू के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी मृतक की पत्नी और शिक्षिका नीतू देवी के बयान पर 13 मार्च को वासुदेवा ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अपने बयान में मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति राजेश कुमार अपने गांव कतिकनार से 12 मार्च को दिन में 11:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल (नंबर- बीआर 44बी 84 59) पर सवार होकर घर से निकला था. अगले दिन शाम में सूचना मिली कि उसके पति की हत्या कर वासुदेवा बाल के जंगल में सुनसान जगह पर फेंक दिया गया है.
















No comments