Header Ads

झोले में शराब लेकर बेचते पकड़ाया युवक तो हुआ बड़े नेटवर्क का खुलासा ..

गिरफ्तार शराबी ने बताया कि सराय फाटक के आस पास कई लड़के हाथों में झोला लिए मौजूद रहते हैं. जो हाथ में लिए गए झोला में शराब की बोतल लिए सराय फाटक गेट के आसपास इधर उधर घूमते रहते हैं

- नगर थाना क्षेत्र के हनुमान फाटक के पास से पकड़ आया युवक

- किया खुलासा, खलासी मुहल्ला के निवासी पति-पत्नी मिलकर चलाते हैं शराब का कारोबार.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बबूल के पेड़ के नीचे आम मिलने वाली हिंदी कहावत  सोमवार की शाम बक्सर पुलिस पर पूरी तरह चरितार्थ हुई जब थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम पुलिस टीम के साथ संध्या गस्ती पर निकले थे. इसी दौरान नगर के खलासी मोहल्ले में शराब के नशे में  हंगामा करते एवं गाली देते हुए एक शराबी को देख कर उसे रोका गया. शराबी की पहचान इटाढ़ी निवासी विमल यादव के रूप में की गई. पुलिस की पूछताछ के दौरान उसने जो खुलासा किया. उसे सुनकर थानाध्यक्ष भी हैरत में पड़ गए. गिरफ्तार शराबी ने बताया कि सराय फाटक के आस पास कई लड़के हाथों में झोला लिए मौजूद रहते हैं. जो हाथ में लिए गए झोला में शराब की बोतल लिए सराय फाटक गेट के आसपास इधर उधर घूमते रहते हैं. जिन्हें राशि भुगतान कर आसानी से शराब की बोतलें प्राप्त की जा सकती है. सूचना पर जब पुलिस ने छानबीन की तो सराय फाटक के पास से मन्नू मिश्रा नामक एक लड़के को पकड़ा गया. जिसकी तलाशी के क्रम में उसके पास मिले झोले से 180ml शराब की 10 बोतलें बरामद की गई. जब पुलिस ने मनु मिश्रा से पूछा कि कहां से शराब मिल जाती है. तब उसने खलासी मोहल्ला निवासी फिरोज पासवान के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि असली कारोबारी वहीं है. उसी के पास से लड़के शराब लेकर घूम घूम कर लोगों को बेचा करते हैं. पुलिस ने फिरोज पासवान के घर में देर रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान जमीन के अंदर छुपा कर रखा गया. 23 पीस बॉम्बे स्पेशल के अलावा रॉयल स्टैग की 252 बोतले जप्त की गई. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार फिरोज पासवान के साथ शराब के कारोबार में उसकी पत्नी शीशम के भी शामिल होने की खबर मिल रही है. बावजूद इसके छापेमारी के पहले ही पुलिस से मिली सूचना के अनुसार पति पत्नी दोनों ही घर छोड़ कर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने नशेड़ी विमल यादव के साथ घूम कर बेचने वाले मन्नू मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.











No comments