Header Ads

मिल्लू चौधरी की हत्या का फरार आरोपित गिरफ्तार ..

बगेन गोला थाना के बरूहां गांव निवासी तेगा यादव के पुत्र मंटू यादव पुलिस की नजर में लाल वारंटी था. इस हत्या मामले में इसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी और न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की जा चुकी है

- तीन वर्षों से फरार था हत्यारोपित.

- गुप्त सूचना के आधार पर गाँव से हुई गिरफ्तारी.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर:  पूर्व जिला पार्षद और बसपा नेता प्रदीप कुमार उर्फ मिल्लू चौधरी की हत्या मामले में तीन वर्षों से फरार हत्यारोपित को पुलिस टीम द्वारा उसके गांव में सोमवार की रात छापेमारी का गिरफ्तार कर लिया गया.  बगेन गोला थाना के बरूहां गांव निवासी तेगा यादव के पुत्र मंटू यादव पुलिस की नजर में लाल वारंटी था. इस हत्या मामले में इसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी और न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी की जा चुकी है. मंगलवार को स्थानीय थाना में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर डीएसपी केके सिंह ने बताया कि तीन साल से हत्यारोपित मंटू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस खाक छान रही थी. 


सोमवार की रात गुप्त सूचना मिली कि आरोपित अपने गांव में बरूहां पहुंचा है. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ के नेतृत्व में एसटीएस के सहयोग से सघन छापेमारी की गई.  हालांकि, इस बार भी आरोपित पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था. लेकिन, एसटीएस जवानों के आगे उसकी एक न चली और दबोच लिया गया.  डीएसपी ने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में न्यायालय के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की जा चुकी थी. पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया. आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरक्षी निरीक्षक इकरार अहमद, थानाध्यक्ष शिवनारायण राम एवं बगेन भोला थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय उपस्थित थे. बरात जाते समय हुई थी मिल्लू चौधरी की हत्या कोरानसराय थाना क्षेत्र के नारायणपुर मार्ग पर मठिला गांव से आधा किलोमीटर पश्चिम पैक्स गोदाम के समीप 29 अप्रैल 2016 की शाम अपने चचेरे भतीजे की बरात में जाते समय पूर्व जिला पार्षद सह बसपा नेता मिल्लू  चौधरी  की हत्या  घात लगाकर बैठे स्कार्पियो सवार आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने कर दी थी.  जबकि, गोली लगने से घायल इनके सगे भाई एवं चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. इस हत्या मामले में साजिश रचनेवाले बरूहां गांव के हरेन्द्र  चौधरी, लालबिहारी  चौधरी, राम बिहारी  चौधरी  और मंटू यादव के अलावा पांच अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 

सुपारी देकर कराई गई थी हत्या बसपा नेता मिल्लू चौधरी हत्याकांड में पहले गिरफ्तार नक्सलियों को रिमांड पर लेकर कोरानसराय पुलिस द्वारा पूछताछ की गई थी. उस समय माले हार्डकोर के राजकुमार राम एवं रामब्रजेश राम ने पुलिस के समक्ष मिल्लू चौधरी हत्या का जुर्म स्वीकार किया था.  मिल्लू चौधरी की हत्या नक्सलियों द्वारा बदले की भावना से किए जाने की बात सामने आई थी. तब नक्सलियों ने स्वीकार किया था कि बरूहां गांव निवासी फादर चौधरी की हत्या को लेकर बदले की भावना से हरेन्द्र चौधरी एवं मंटू यादव सहित नामजदों द्वारा इन नक्सलियों को सुपारी देकर हत्या कराई गई थी.











No comments