Header Ads

वीडियो: सड़क दुर्घटना में दो की मौत के बाद बवाल, थाने में जमकर तोड़- फोड़, अस्पताल में लगाई आग, पहुंचे एसडीपीओ, स्थिति नियंत्रण में ..

राजपुर पंचायत के जदपुरवा गांव के रहने वाले बुटाई राजभर और गिरजा राजभर पशु चारा लेकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दरमियान भलुहा के समीप स्थित मिथलेश फ्यूल सेंटर के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी.

- राजपुर थाना क्षेत्र का है मामला. 
- लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं ग्रामीण.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र भलुहा गाँव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जम कर तोड़ फोड़ मचाई और सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. आक्रोशित लोगों में अस्पताल को आग के हवाले कर दिया स्थिति नियंत्रण से बाहर होते देख मौके पर एसडीपीओ सतीश कुमार स्वयं पहुंच गए हैं.


घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर पंचायत के जदपुरवा गांव के रहने वाले बुटाई राजभर और गिरजा राजभर पशु चारा लेकर अपने गांव जा रहे थे. इसी दरमियान भलुहा के समीप स्थित मिथलेश फ्यूल सेंटर के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बुटाई राजभर की मौके पर मौत हो गई तथा घायल गिरजा राजभर को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप था कि एक ओर जहां पुलिस तेज रफ्तार ट्रकों के ऊपर ध्यान नहीं देती वहीं चिकित्सक अगर समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल व्यक्ति का उपचार करते तो उनकी मौत नहीं होती. यह बात कहते हुए परिजनों ने अस्पताल तथा थाने में उत्पात मचाना कर शुरू कर दिया. अस्पताल में जहां जमकर तोड़फोड़ मचाई गई वहीं पुलिस स्टेशन में भी कुर्सियां और टेबल तोड़ दिए गए.  घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ सतीश कुमार पहुंच गए. समाचार लिखे जाने तक आक्रोशित परिजन कोचस बक्सर मुख्य मार्ग पर जाम करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.
देखें वीडियो: 











No comments