Header Ads

नगर में पकड़ी गई डेढ़ लाख रुपए की प्रतिबंधित पॉलीथिन, महज़ 2 हज़ार रुपये हुआ जुर्माना . .

नगर में कई जगहों पर खुलेआम प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल देखते हुए नगर परिषद के कान खड़े हो गए थे. परिषद कई दिनों से यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि आखिर प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथीन का विक्रय कहां तथा किसके द्वारा किया जा रहा है. इसी क्रम में जानकारी मिली की नगर के सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले रमेश केसरी द्वारा पॉलिथीन का भंडारण तथा विक्रय किया जा रहा है
छापेमारी के दौरान नगर परिषद की टीम


- प्रतिबंधित पॉलीथिन के भंडारण पर हुई कार्रवाई
- परिषद ने जप्त की पॉलिथीन

बक्सर टॉप न्यूज़,
बक्सर: पॉलिथीन पर प्रतिबंध के बाद सूबे में कहीं भी पॉलिथीन की बिक्री एवं भंडारण निषिद्ध है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध नगर परिषद बेहद सख्त है. तथा ऐसे लोगों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में नगर परिषद द्वारा नगर के सिविल लाइन स्थित एक मकान में छापेमारी कर तकरीबन डेढ़ लाख रूपए मूल्य की प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई. मामले में पॉलिथीन को जहां जप्त कर लिया गया वहीं भंडारण करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध दो हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नगर में कई जगहों पर खुलेआम प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल देखते हुए नगर परिषद के कान खड़े हो गए थे. परिषद कई दिनों से यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि आखिर प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथीन का विक्रय कहां तथा किसके द्वारा किया जा रहा है. इसी क्रम में जानकारी मिली की नगर के सिविल लाइन मोहल्ले के रहने वाले रमेश केसरी द्वारा पॉलिथीन का भंडारण तथा विक्रय किया जा रहा है, जिसके आलोक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में परिषद के कर्मियों द्वारा रमेश केसरी के गोदाम में छापेमारी की गई जहां तकरीबन डेढ़ लाख रुपये की प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद की गई. बरामद पॉलिथीन को नगर परिषद द्वारा जप्त करते हुए परिषद कार्यालय में पहुंचा दिया गया. दूसरी तरफ इस पॉलीथिन के भंडारण के आरोपित व्यक्ति से सरकार द्वारा तय अधिकतम 2 हज़ार रुपये जुर्माने की राशि वसूली गई. नगर परिषद की इस कारवाई से प्रतिबंधित पॉलीथिन के अवैध विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया है.

नगर परिषद की टीम में कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार के अतिरिक्त कनीय अभियंता संदीप पांडेय, जसवंत सिंह, संतोष सिंह, नरसिंह चौबे तथा असगर अली शामिल थे.
   











No comments