Header Ads

व्यवसायी को गोली मार भाग रहे अपराधियों को ग्रामीणों ने पकड़ा ..

घटना के संदर्भ में घायल व्यवसायी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर तीन अपराधियों में से एक अपराधी गोला पर आकर धान का कीमत पूछ रहा था. इसी बीच और दो आ धमके और पिस्तौल निकाल गोली चला दी. जो गला व्यवसायी के बाएं हाथ में लग गई

- सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र का है मामला.

- डीएसपी ने कहा,  पैसे छिनैती से जुड़ा मामला.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा ओपी क्षेत्र के रामनगर उजागिर टोला पर मंगलवार की दोपहर हथियार से लैस तीन अपराधियों ने गल्ला व्यवसायी महेन्द्र यादव (40 वर्ष) को गोली मार घायल कर पैसा लेकर फरार हो गए. घटना के संदर्भ में घायल व्यवसायी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर तीन अपराधियों में से एक अपराधी गोला पर आकर धान का कीमत पूछ रहा था. इसी बीच और दो आ धमके और पिस्तौल निकाल गोली चला दी. जो गला व्यवसायी के बाएं हाथ में लग गई.

तभी तीसरे ने व्यवसायी पर गोली चलाई, लेकिन लग नहीं पाया. इसी बीच अपराधी गल्ला का लगभग एक लाख रुपया लेकर भागने लगे. जिस पर व्यवसायी द्वारा शोर मचाने लगा. जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक अपराधी दूर भाग चुके थे. लेकिन, ग्रामीणों ने हार नहीं मानते हुए पीछा करना शुरू किया. वहीं, कुछ ग्रामीणों गांव के दूसरे रास्ते से बाइक से पीछा कर दो अपराधियों को धर दबोचा. हालांकि, तीसरा अपराधी पैसा लेकर भागने में सफल रहा. पकड़े गए अपराधी प्रकाश राय और मृत्युंजय राय सिकरौल (पीरो) की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते ही गश्ती में निकले नावानगर थानाध्यक्ष जुनैद आलम बिना समय गंवाए मौके पर पहुंच अपराधियों को ग्रामीणों से छुड़ा नावानगर स्वास्थ्य केन्द्र ले आए. जहां अपराधी तथा गोली से घायल व्यवसायी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह नावानगर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच तीसरे अपराधी को पकड़ने के लिए अनुसंधान में जुट गए हैं. डीएसपी श्री सिंह ने बताया कि पीरो में पैसा छिनतई की घटना हुई है. उसमें इन अपराधियों की संलिप्तता हो सकती है। इसकी जांच के लिए पीरो पुलिस नावानगर पहुंच रही है.











No comments