Header Ads

अपराधियों पर कहर बनकर टूटेगी सब इंस्पेक्टर ट्विंकल ..

सब इंसपेक्टर रैंक की ट्विकल को तेलंगाना में मादक द्रव्यों को ढूंढ़ निकालने का प्रशिक्षण दिलाया गया है.  मंगलवार को ट्विकल की मदद से शहर के तमाम गंगा घाटों समेत कई मोहल्लों में शराब का पता लगाने के लिए खोजबीन की गई


- तेलंगाना से प्रशिक्षण प्राप्त है कुत्तिया.

- पहले दिन शहर के कई इलाकों का किया भ्रमण.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिले में शराब तस्करों की अबआएगी शामत. जमीन के अंदर भी छिपाकर रखे गए शराब एवं अन्य मादक द्रव्यों ढूंढ़ने के लिए प्रशिक्षित कुतिया ट्विकल बक्सर पुलिस को सौंपी गई है.  सब इंसपेक्टर रैंक की ट्विकल को तेलंगाना में मादक द्रव्यों को ढूंढ़ निकालने का प्रशिक्षण दिलाया गया है.  मंगलवार को ट्विकल की मदद से शहर के तमाम गंगा घाटों समेत कई मोहल्लों में शराब का पता लगाने के लिए खोजबीन की गई. 

नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां शराब समेत अन्य मादक द्रव्यों के तस्करी की अधिक संभावनाएं हैं. कई दफा पुलिस जिस स्थान पर शराब छिपाकर रखा गया होता है, वहां पहुंचने के बाद भी मादक द्रव्यों को ढूंढ़ नहीं पाती. ऐसे में इसकी खोजबीन के लिए अब खोजी कुत्ते की मदद ली जा रही है.  उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम खोजी कुत्ता एसआइ ट्विकल के बक्सर आते ही अभियान शुरू कर दिया गया है.  जिसके तहत सदर अस्पताल एवं उसके इर्द गिर्द मौजूद निजी आवासों के अलावा सेंट्रल जेल से लेकर गंगा पुल तक गंगा किनारे सभी संभावित घाटों के इर्द-गिर्द खोजी कुत्ते को घुमाया गया है.  इस बीच सोमवार की देर शाम खलासी मोहल्ला में की गई पुलिस की छापेमारी के दौरान पहले तो पुलिस को कुछ भी बरामद करने में सफलता नहीं मिली थी. पर, सूचना पक्का होने के कारण मौके पर ट्विकल को लाया गया. जिसने पलक झपकते ही सूंघकर उस स्थान की निशानदेही कर दी.  जहां जमीन के अंदर काफी नीचे शराब छिपाकर रखा गया था.   ट्विंकल के आने के बाद शराब की बरामदगी पुलिस के लिए आसान हो गई. पूरे राज्य में ऐसे 20 खोजी कुत्ते दिए गए हैं. जो किसी भी प्रकार के मादक द्रव्यों का पता लगाने में माहिर हैं. इन्हें विशेष रूप से तेलांगाना में प्रशिक्षित किया गया है.  इनमें से एक शहाबाद रेंज को स्थाई तौर पर सीमावर्ती इलाका होने के कारण दिया गया है.  सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआत बक्सर से ही की गई है.











No comments