Header Ads

चुनाव में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर जेल में छापेमारी, मोबाइल फोन बरामद ..

जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर भी ख़ास नज़र रखी जा रही है. जिसको लेकर जेल प्रशाशन अलर्ट है. सूत्रों की माने तो ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन के सहारे चुनावी गतिविधियों को प्रभावित करने की योजना बना रहे हैं

- चुनाव में गड़बड़ी के मद्देनजर अलर्ट मोड में है प्रशासन.

- जेल में रहकर भी चुनाव को प्रभावित करने की कर सकते हैं कोशिश.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले अपराधियों में कमी नहीं आ रही है. वहीं चुनाव के मद्देनजर जेल में बंद अपराधियों की गतिविधियों पर भी ख़ास नज़र रखी जा रही है. जिसको लेकर जेल प्रशाशन अलर्ट है. सूत्रों की माने तो ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जेल में बंद कैदी मोबाइल फोन के सहारे चुनावी गतिविधियों को प्रभावित करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, प्रशासन भी ऐसे लोगों को बख्शने वाली नहीं है.

इसी क्रम में रविवार की देर रात जेल प्रशासन द्वारा जेल में औचक तलाशी अभियान चलाया गया. अभियान की टीम में कारा अधीक्षक विजय कुमार अरोरा, जेलर सतीश कुमार सिंह समेत कारा पुलिस कर्मी शामिल थे. यह अभियान उस वक्त चलाया गया जब सभी कैदी अपने-अपने वार्डों में बंद थे. अचानक की गई इस कार्रवाई से विभिन्न वार्डों में बंद कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. इस अभियान में एक-एक वार्डों की गहनता से पड़ताल की गई. इसी क्रम में वाल्मीकि आश्रम के वार्ड संख्या 10 के पीछे कुछ फेंके जाने की आवाज हुई, जिसके बाद पुलिस ने वार्ड के पीछे जाकर छानबीन की तो सैमसंग का एक टूटा हुआ फीचर फोन मिला. मामले को लेकर कारा अधीक्षक के निर्देश पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
















No comments