प्रधानमंत्री ने किया वंचितों को सामाजिक सुरक्षा देने का कार्य- अश्विनी चौबे
आज तक किसी ने भी रिक्शा चालक, फेरीवाला, लेबर, घरेलू काम करने वाले, दर्जी पान वाले, छोटी दुकान वालों के बारे में नहीं सोचा था. प्रधानमंत्री ने सब को सामाजिक विकास और सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया है.
- मानधन पेंशन योजना के तहत लाभुकों को बाँटे गए कार्ड.
- बोले सांसद, देश के अंतिम पायदान तक विकास पहुंचाना है सरकार का संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी सामाजिक सुरक्षा देकर उनके भविष्य को सुरक्षित रखने का काम किया गया है. एनडीए का ध्येय सबका साथ सबका विकास है. आज तक किसी ने भी रिक्शा चालक, फेरीवाला, लेबर, घरेलू काम करने वाले, दर्जी पान वाले, छोटी दुकान वालों के बारे में नहीं सोचा था. प्रधानमंत्री ने सब को सामाजिक विकास और सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया है. आयुष्मान भारत की तरह यह बड़ी योजना है. इससे बड़ी संख्या में असंगठित कामगारो को लाभ मिलेगा.
ये बातें केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कही. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र में जनता के कल्याण के लिए ठोस योजनाओं की शुरूआत की है. उसका क्रियान्वयन भी तेजी से हुआ है. एनडीए की सरकार ने हर वर्ग के बारे में सोचा और उनकी बेहतरी के लिए योजनाओं को धरातल पर भी उतारा है. आज तक किसी ने भी रिक्शा चालक, फेरीवाले, घरों में काम करने वाले, दर्जी, पान वाले छोटी दुकान वालों के बारे में नहीं सोचा था. प्रधानमंत्री ने इन सब के बारे में सोचा उनको सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया है. एनडीए सरकार ने जो वादा किया उससे पूरा किया. हर क्षेत्र में भारत प्रगति के पथ पर तेजी से दौड़ रहा है. हर वर्ग के लोगों का कल्याण हो रहा है. जिस भी योजना की शुरुआत की गई उसका क्रियान्वयन भी तेजी से हुआ. उन्होंने आयुष्मान भारत का उदाहरण देते हुए बताया कि किस तरह से आम लोगों को इसका फायदा मिल रहा है. सांसद ने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना को जन कल्याणकारी योजना की संज्ञा देते हुए कहा कि इससे असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को सामाजिक सुरक्षा मिलेगा। बक्सर में इस योजना में अभी तक 374 लोगों का कार्ड बन गया है. जिसमे 69 महिलाएं हैं। कार्यक्रम के दौरान कई लाभार्थियों को कार्ड वितरण किए.
यह योजना देश के हर गरीब असंगठित कामगार के लिए, माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू किया गया बहुत ही सराहनीय कदम है. देश मे पहली बार किसी सरकार ने इन असंगठित गरीब कामगारों के बारे में ना सिर्फ सोचा बल्कि कार्यान्वित किया. पहले जन धन और अब यह योजना हर गरीब को उनका हक दिलाया जा रहा है जिससे वे अभी तक वंचित रहे हैं. इस अवसर पर प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन (असंगठित कामगारों के लिए पेंशन योजना का शुभारंभ माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी चौबे के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, डुमराँव विधायक ददन यादव, जदयू के राज्य सलाहकार समिति सदस्य भरत मिश्रा, श्रम अधीक्षक जगतानन्द दुबे, श्रमिक नेता मनोज यादव, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद बबन सिंह के साथ ही विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद सहित श्रम विभाग के अधिकारी एवं लाभुकों के साथ ही बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों जनप्रतिनिधि जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
Post a Comment