Header Ads

वीडियो: लालू परिवार पर ददन की विवादित टिप्पणी से चढ़ा सियासी पारा, तेजस्वी-ऐश्वर्या की शादी को बताया जरूरी ..

लालू यादव जो यादवों के बड़े नेता हैं. उन्हें शीघ्र ही तेजस्वी की शादी तेज प्रताप की पत्नी से करा देनी चाहिए. क्योंकि तेजप्रताप तो साधु हो चुके हैं. अगर लालू जी ऐसा नहीं कर पाते हैं. तो वह यादव बिरादरी में कहीं जाने लायक भी नहीं है.

- लोकसभा टिकट पर ठोका दावा, कहा, मुझसे बेहतर कोई नहीं.
- बक्सर से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवारी के संकेत.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जदयू के विधायक ददन पहलवान के सुर एक बार फिर बिगड़ गए हैं. एक तरफ तो उन्होंने बक्सर की लोकसभा सीट से खुद को प्रबल दावेदार बताया दूसरी तरफ उन्होंने लालू प्रसाद यादव के ऊपर भी बड़ी टिप्पणी कर दी है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव को नसीहत देते हुए यादव धर्म के पालन की बात कही है. उन्होंने कहा है कि यादवों की यह परंपरा रही है कि बड़ा बेटा अगर किसी कारणवश अपनी पत्नी को छोड़ दे तो छोटा छोटे बेटे की उससे शादी करा दी जाती है. लालू यादव जो यादवों के बड़े नेता हैं. उन्हें शीघ्र ही तेजस्वी की शादी तेज प्रताप की पत्नी से करा देनी चाहिए. क्योंकि तेजप्रताप तो साधु हो चुके हैं. अगर लालू जी ऐसा नहीं कर पाते हैं. तो वह यादव बिरादरी में कहीं जाने लायक भी नहीं है.

दूसरी तरफ बक्सर लोकसभा सीट से ताल ठोकते हुए जदयू विधायक ने कहा कि विधानसभा में सबसे ज्यादा मत पाकर वह लोकसभा के टिकट के प्रमुख दावेदार हैं. उन्होंने बक्सर सांसद को बाहरी बताते हुए पूरा विश्वास जताया कि अबकी बार बक्सर लोकसभा सीट से टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके सामने ना तो कभी जगदानंद सिंह उनके मुकाबले में खड़े हो सकते हैं और ना ही कभी शिवानंद तिवारी जैसे नेता. इशारों-इशारों में उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर टिकट उन्हें नहीं दिया जाता है तो वह निर्दलीय चुनाव भी लड़ सकते हैं. दरअसल ददन यादव प्रधानमंत्री मानधन योजना के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बेबाकी से अपनी बातें रखीं. ददन यादव के इस बयान से सियासी पारा बहुत ही ऊपर चढ़ गया है. बहरहाल, अब यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि लोकसभा का टिकट किसकी झोली में जाता है.
देखें वीडियो:











No comments