Header Ads

प्रधानमंत्री ने जिलेवासियों को दी बड़ी सौगात ..

पीएम मोदी ने बक्सर के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार को इस प्लांट से काफी बिजली मिलेगी और बिहार में बिजली की  स्थिति में सुधार होगी. इससे उद्योग धंधे बढ़ेंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगी

- चौसा में थर्मल पावर प्लांट का हुआ उद्घाटन.

- मौके पर मौजूद रहे केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री.

- बिहार को मिलेगी 85 फीसद बिजली, युवाओं को मिलेगा रोजगार.


बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा में एक रैली को संबोधित करते हुए बड़ी सौगातें दीं. जिसमें उन्होंने चौसा थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास कर बक्सर को भी बड़ी सौगात दी. प्रधानमंत्री ने नोएडा से ही मंच से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दो थर्मल पावर प्लांट का शुभारंभ किया. मिनी रत्न एसजेवीएन पॉवर कंपनी प्लांट लगाएगी.

इस दौरान बताया गया कि जिसमें पहला प्लांट यूपी के खुर्जा में लगा है. जिसपर 12000 से अधिक करोड़ का खर्च आएगा. वहीं दूसरा प्लांट बक्सर में लग रहा है. जिसपर पर करीब 10 हज़ार करोड़ खर्च आया है.

पीएम मोदी ने बक्सर के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि बिहार को इस प्लांट से काफी बिजली मिलेगी और बिहार में बिजली की  स्थिति में सुधार होगी. इससे उद्योग धंधे बढ़ेंगे. युवाओं को रोजगार मिलेगा. पूर्व की सरकारों ने इसपर ध्यान नहीं दिया था. 
उन्होंने बताया कि इस परियोजना की 85 प्रतिशत बिजली बिहार खरीदेगा. वर्ष 2023- 24 तक चौसा प्लांट से बिजली मिलना प्रारंभ हो जाएगा.  शाहाबाद के विकास के लिए ये परियोजना महत्वपूर्ण है. इस दौरान चौसा में ऊर्जा राज्यमंत्री आर.के.सिंह तथा बक्सर सांसद सह केंद्रीय परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तथा स्थानीय विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, बिजेंद्र यादव भी शामिल थे.











No comments