Header Ads

आखिर क्यों? ट्रेन के सामने कूदी युवती, उड़े चीथड़े ..

जैसे ही अप लाइन से थ्रू गाड़ी गुजरने की उद्घोषणा हुई तो वह तेज कदमों से चलती हुई अप प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर पहुंच गई.  ट्रेन के करीब आते ही बिना सोचे-समझे ट्रैक पर कूद पड़ी

- डुमराँव रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा. 

- नहीं हो पा रही मृत युवती की पहचान.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तेज रफ्तार ट्रेन के आगे कूदकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली. यह घटना शनिवार को अपराह्न 3 बजे की है. उस वक्त स्टेशन के अप लाइन से वास्कोडिगामा एक्सप्रेस तेज रफ्तार में गुजर रही थी. मृत युवती की पहचान नहीं हो सकी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका की उम्र तकरीबन 22 से 25 वर्ष के आसपास है.

युवती लाल रंग की समीज-सलवार पहने स्टेशन पर काफी देर से इधर-उधर भटक रही थी. घटना के बाद लोगों को समझ में आया कि युवती खुदकशी के इरादे से ही स्टेशन आई थी. ट्रेन आने का उसने काफी इंतज़ार भी किया. जैसे ही अप लाइन से थ्रू गाड़ी गुजरने की उद्घोषणा हुई तो वह तेज कदमों से चलती हुई अप प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर पहुंच गई.  ट्रेन के करीब आते ही बिना सोचे-समझे ट्रैक पर कूद पड़ी. पलक झपकते ही उक्त युवती के चिथड़े उड़ गए.  घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी पोस्ट प्रभारी विनोद पति त्रिपाठी हरकत में आए.  पहले तो युवती की पहचान की काफी कोशिश की गई. लेकिन पहचान नहीं हुई तो ट्रैकमैन के सहारे युवती के शव को लाइन से हटाया गया.  जीआरपी पुलिस शव के शिनाख्त और आवश्यक कागजी प्रक्रिया में जुटी है.











No comments