Header Ads

वीडियो: कभी था आदर्श सामुदायिक भवन, आज दुर्दशा पर बहा रहा आँसू ..

बिजली के बोर्ड, मोटर वगैरह भी गायब हो चुके हैं. यही नहीं शौचालयों को भी गंदा कर दिया गया है. स्थानीय सूत्रों की माने तो दिन भर जुआरियों तथा असामाजिक तत्वों का अड्डा बने होने के कारण भवन इस कगार पर पहुंच गया है. उन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा भवन के भीतर तोड़फोड़ की गई है.

- नगर के वार्ड संख्या 31 में बने सामुदायिक भवन की हालत है खस्ता.
- दिन भर लगा रहता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के वार्ड संख्या 31 में स्थित सामुदायिक भवन अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर है. कभी बेहतरीन सामुदायिक भवनों में गिना जाने वाला यह भवन अब बेहद ही खस्ता हाल में है. भवन में दिनभर जुआरियों तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. सामुदायिक भवन इस स्थिति के कारण जहां आसपास के लोगो को किसी भी आयोजन के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दूसरी तरफ इसकी स्थिति को सुधारने के तरफ नगर परिषद की कोई भी पहल दिखाई नहीं दे रही है.
दरअसल, कोइरपुरवा तथा खलासी मोहल्ले के बीच में वार्ड नंबर 31 में बनाया गया सामुदायिक भवन दोनों मोहल्ले के लोगों के लिए बेहद ही उपयोगी है. दोनों मुहल्लों के लोग अपने यहां होने वाले कार्यक्रमों का आयोजन इसी सामुदायिक भवन में करते हैं. इन भवन में शौचालय तथा स्नानागार के साथ ही कई कमरें तथा एक मुख्य हॉल बनाया गया था. वहीं पानी के लिए मोटर तथा वॉटर टैंक लगाए गए थे. वहीं एक सरकारी चापानल भी भवन के बाहर बनाया गया था. लेकिन वर्तमान में इस भवन की हालत बेहद ही खस्ता है. मुख्य द्वार पर लगा चैनल गेट जहां असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया है, वहीं अंदर लगे बिजली के बोर्ड, मोटर वगैरह भी गायब हो चुके हैं. यही नहीं शौचालयों को भी गंदा कर दिया गया है. स्थानीय सूत्रों की माने तो दिन भर जुआरियों तथा असामाजिक तत्वों का अड्डा बने होने के कारण भवन इस कगार पर पहुंच गया है. उन्हीं असामाजिक तत्वों द्वारा भवन के भीतर तोड़फोड़ की गई है.

दूसरी तरफ भवन के भीतर फैली कुव्यवस्था एवं गंदगी के कारण लोगों ने अब अपने आयोजनों के दौरान इस भवन से किनारा करना शुरु कर दिया है. उनका कहना है कि एक तरफ जहां भवन की हालत बेहद खराब है, वहीं दरवाजे वगैरह टूटे होने के कारण सुरक्षा को लेकर भी चिंता बनी रहती है. 

मामले को लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि हिरामन राम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भवन की हालत को लेकर कई बार नगर परिषद के अधिकारियों से शिकायत की गई है. लेकिन, अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

कहते हैं अधिकारी:
स्थिति के बारे में मिली  जानकारियों के आधार पर भवन का निरीक्षण किया गया था. शीघ्र ही कमियों को दूर करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

रोहित कुमार,

कार्यपालक पदाधिकारी, 
नगर परिषद बक्सर











No comments