Header Ads

बक्सर संसदीय क्षेत्र में इस बार आएगा चमत्कारी परिणाम - शिवनाथ राय

जिसे चयन प्रक्रिया में केंद्रीय संसदीय बोर्ड को समीक्षा के लिए भेज दिया गया है. शाहाबाद के चारों जिलों के क्षेत्रों में क्रमशः बक्सर, आरा, काराकाट एवं सासाराम के लिए प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया शुरू है

- प्रेस वार्ता में बोले पूर्व विधायक भूमि पुत्रो की उपेक्षा का फल भुगतेगी भाजपा.

- कहा, साइबेरियन पक्षियों के रूप में चुनाव लड़ने वाले स्वार्थी नेताओं के खिलाफ बज चुका है बिगुल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लो)बिहार के 2019 लोक सभा निर्वाचन में सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में  उभरेगी पार्टी सभी जिलों के जमीनी कार्यकर्ताओं को तरजीह देने जा रही है. बड़ी संख्या में सभी क्षेत्रों में उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन दे रखा है. जिसे चयन प्रक्रिया में केंद्रीय संसदीय बोर्ड को समीक्षा के लिए भेज दिया गया है. शाहाबाद के चारों जिलों के क्षेत्रों में क्रमशः बक्सर, आरा, काराकाट एवं सासाराम के लिए प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया शुरू है. जिसे शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा. केंद्रीय समिति के मानदंडों पर खरा उतरने वाले प्रत्याशियों को प्राथमिकता देने का निर्णय प्रदेश चुनाव समिति ने लिया है. प्रसपा (लो) के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक शिवनाथ राय ने आज प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत के क्रम में यह बताया. 

श्री राय ने कहा कि इस चुनाव में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं बक्सर की धरती से जुड़े भूमि पुत्रो की उपेक्षा कर बाहरी व्यक्तियों को थोपने की भाजपा की नीति अब सफल नहीं होगी. इसके विरूद्ध कार्यकर्ताओं में बगावत शुरू हो गया है.  साइबेरियन पक्षियों के रूप में चुनाव लड़ने वाले स्वार्थी नेताओं के खिलाफ बिगुल बज चुका है. बक्सर संसदीय क्षेत्र में इस बार चमत्कारी परिणाम आएगा और भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. धरती पर जनता के साथ जुड़े उम्मीदवार जीत का एक नया कीर्तिमान बनाएंगे. इस बार प्रसपा (लो) का नारा होगा घर का बेटा हो घर का नेता हो बाहरी उम्मीदवार वापस जाओ.
















No comments