Header Ads

भारत बंद का बक्सर में मिला-जुला असर ..

सुबह 9 बजे से तकरीबन 1 बजे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाता रहा. इस दौरान स्टेशन से आने वाले एवं जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

-  राजद समेत विभिन्न दलों बे किया समर्थन.
- सड़क जाम कर किया विरोध.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 13 पॉइंट रोस्टर की मांग को लेकर  आदिवासी और दलितों के भारत बंद को कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी और शरद यादव के दल ने समर्थन दिया. वहीं इस आंदोलन में आदिवासी अधिकार आंदोलन, ऑल इंडिया अम्बेडकर महासभा और संविधान बचाओ संघर्ष समिति जैसे संगठन शामिल रहे.

इस दौरान नगर के ज्योति प्रकाश चौक, वीर कुँवर सिंह चौक, सिंडिकेट समेत विभिन्न चौक चौराहों समेत जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम कर भारत बंद का समर्थन किया गया. बक्सर में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला. सुबह 9 बजे से तकरीबन 1 बजे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया जाता रहा. इस दौरान स्टेशन से आने वाले एवं जाने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. एक तरफ लोग जहाँ पैदल ही जाते नज़र आये. वहीं गलियों का भी लोगों ने  भरपूर इस्तेमाल किया. मंगलवार होने के कारण दुकानें स्वत: बंद रहीं. 

इस दौरान बंद समर्थक युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाल कर विरोध जताया. मार्च के दौरान कार्यकर्ता 13 पॉइंट सिस्टम लागू करो नहीं तो नरेंद्र मोदी गद्दी छोड़ो, मुँह में राम दिमाग में नाथूराम."हाथ में तिरंगा दिमाग में दंगा, भाजपा कल भी नंगा आज भी नंगा." "बात करोड़ों की दुकान पकोड़े की" जैसे नारों के साथ नगर मार्च किया गया. अंत मे अम्बेडकर चौक पर सभा के साथ समाप्त किया गया.












No comments