Header Ads

ट्रैक के समीप मिला युवक का शव, हत्या की आशंका ..

सुबह में सूचना मिली कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. 

- चौसा रेलवे स्टेशन के समीप मिला शव.
- चौसा अखौरीपुर गोला का रहने वाला था युवक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड के बक्सर-चौसा स्टेशन के बीच एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला. शव मिलने की सूचना मिलते ही जीआरपी के जवानों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान अखौरीपुर गोला के रहने वाला नीतीश मिश्रा बताया जाता है. 

इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह में सूचना मिली कि एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. 

उन्होंने बताया कि युवक के पास कुछ मिला नहीं है. उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है. किस ट्रेन से कटने से उसकी मौत हुई है यह तक पता नहीं चला पाया है. शव देखते से ऐसा लग रहा है कि ट्रेन से गिरकर ही उसकी मौत हुई है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है. दूसरी तरफ स्थानीय सूत्रों ने कि माने युवक की हत्या कर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया ताकि उसे रेल हादसा माना जाए.











No comments