Header Ads

बाइक चोरी के आरोप में पुलिस के मुखबिर समेत चार गिरफ्तार ..

पुलिस ने खलासी मोहल्ले में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि चरित्रवन से वह और उसके साथी मनीष कुमार, धनंजय राय और झुना ने साथ मिलकर बाइक चुरायी.

- मुफ्फसिल थाना तथा नगर थाना क्षेत्र के इलाकों से हुई गिरफ्तारी
- पुलिस मुखबिर के रूप के रूप में जाना जाता था पकड़ा गया एक आरोपी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर पुलिस ने रविवार को अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के चार सदस्यों को धर दबोचा. पकड़े गये सदस्यों के पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. पकड़े गये चोरों में नगर थाना के खलासी मोहल्ले का रहने वाला अक्षय कुमार और झुना कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव का रहने वाला मनीष राय और धनंजय राय बताये जाते हैं. पुलिस पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. 

इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को शहर के चरित्रवन के रहने वाले साबिर अंसारी की बाइक चोरों ने चोरी कर ली. इसके बाद उन्होंने बाइक चोरी का मामला नगर थाने में दर्ज कराया. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि शहर के खलासी मोहल्ले के रहने वाले अक्षय कुमार का हाथ है.

पुलिस ने खलासी मोहल्ले में छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि चरित्रवन से वह और उसके साथी मनीष कुमार, धनंजय राय और झुना ने साथ मिलकर बाइक चुरायी. इसके बाद यूपी में उसे बेच दिया. इसके बाद पुलिस ने अक्षय के सभी साथियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने यूपी में छापेमारी की तो कोटवा नारायणपुर गांव के समीप लावारिस हालत में बाइक बरामद हुआ. 

वहीं सभी चोरों ने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताये, जहां पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि सभी अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है. साथ ही साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है. अभी सभी से पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द कई मामलों का खुलासा कर लिया जायेगा.

दूसरी तरफ विश्वस्त सूत्रों की मानें तो पकड़े गए युवकों में से एक पुलिस के लिए मुखबिरी का कार्य करता था. हालांकि, वह कैसे तथा किन परिस्थितियों में बाइक चोरी का कार्य करने लगा यह ज्ञात नहीं हो सका है.











No comments