Header Ads

लोकसभा चुनाव अभियान समिति में शामिल हुए डॉ. सत्येन्द्र

बक्सर लोकसभा युवा कांग्रेस की तरफ से बधाई दी है तथा कहा है कि डॉ. ओझा को यह जिम्मेदारी देकर उन्होंने बक्सर जिले के युवाओं का मान सम्मान बढ़ाया है.

- युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दी बधाई.
- कहा, इस कदम से मिलेगी पार्टी को मजबूती.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सदस्य तथा युवा नेता डॉ. सत्येन्द्र ओझा को आगामी लोकसभा चुनाव अभियान समिति का सदस्य बनाया गया है.

इस सन्दर्भ में लोकसभा युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अजय ओझा ने प्रेस बयान जारी कर उन्हें इस उपलब्धि पर बधाई देते  बक्सर विधानसभा के युवा नेता एवं सभी नौजवानों के साथ सभी लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले डॉ.सत्येंद्र ओझा को बिहार प्रदेश कांग्रेस चुनाव तैयारी समिति के सदस्य बनाए जाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव बिहार के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा एवं चुनाव समिति के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ ही बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं को बक्सर लोकसभा युवा कांग्रेस की तरफ से बधाई दी है तथा कहा है कि डॉ. ओझा को यह जिम्मेदारी देकर उन्होंने बक्सर जिले के युवाओं का मान सम्मान बढ़ाया है. इस कदम से बक्सर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है. वहीं कांग्रेस पार्टी को भी इससे मजबूती मिलेगी.











No comments