Header Ads

वीडियो: अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती, स्वर्ण दुकान से लाखों की लूट, विरोध करने पर किया घायल ..

घटना को घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने.अपराधियों के जाने के बाद दुकान में मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

- नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक का है मामला.
- चार की संख्या में पहुँचे नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस चाहे लाख दावे कर ले लेकिन आपराधिक घटनाओं पर उसका बस नहीं चल रहा.अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए नगर के जमुना चौक के समीप अपराधियों ने सरेशाम एक स्वर्ण कारीगरी दुकान में घुसकर ना सिर्फ लूटपाट मचाई, बल्कि विरोध करने पर मारपीट कर व्यवसायी तथा व्यापारियों को जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल भागे.

इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक नगर के जमुना चौक के समीप स्थित त्रिवेदी कटरा में अवस्थित शब्बीर शेख की सोने चांदी के कारीगरी की दुकान में शाम तकरीबन 6:00 बजे पहुंचे चार नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान में रखे सोने-चांदी के गहनों समेत कुल 3 लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. यही नहीं विरोध करने पर अपराधियों ने मौके पर मौजूद कारीगर मोहसिन अली (20 वर्ष), मंटू वर्मा (25 वर्ष) एवं व्यापारी संदीप वर्मा (20 वर्ष), एवं शिवम वर्मा (22 वर्ष), को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. घटना को घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से चलते बने.अपराधियों के जाने के बाद दुकान में मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

इस बाबत व्यापारी शिवम कुमार ने बताया कि अपराधियों ने चेहरे को रुमाल बांधकर छुपा रखा था. अपराधियों ने सबसे पहले हथियार का भय दिखाकर शिवम से उसके सोने की चेन तथा मोबाइल फोन छीन लिया तथा एक- एक कर दुकान में रखे स्वर्ण आभूषणों को लूटना शुरू किया. इस दौरान विरोध करने पर उन्होंने मौसीन, मंटू तथा संदीप को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. तकरीबन 5 से 7 मिनट के भीतर उन्होंने दुकान में रखे स्वर्ण आभूषणों को लूटा और निकल भागे.स्थानीय सूत्रों के मुताबिक सभी अपराधी मुनीम चौक के पास से गली के रास्ते होते हुए उप दुकान तक पहुंचे थे तथा घटना को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से निकल भागे.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सदर डीएसपी सतीश कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सदल बल पहुंच गए तथा पूछताछ के आधार पर मामले की जांच में जुट गए हैं. हालांकि, इस घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों के बीच भय का माहौल व्याप्त हो गया है.

देखें वीडियो: 











No comments