ट्रैक पर मिली युवती की लाश, हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना? नहीं हो पा रहा खुलासा ..
सुबह जब स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक की तरफ से गुजर रहे थे तो उन्होंने युवती की लाश देखी तथा पुलिस को सूचित किया. स्थानीय सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि अप्रैल माह में उस युवती का विवाह तय था
- नदांव रेलवे क्रासिंग के पास मिला शव.
- अप्रैल माह में होने वाली थी युवती की शादी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर डुमराँव रेलखंड पर नदाँव रेलवे क्रॉसिंग के समीप ट्रैक पर युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच रही है.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक युवती जासो पंचायत के एक गाँव की रहने वाली है. बताया जा रहा है सुबह जब स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक की तरफ से गुजर रहे थे तो उन्होंने युवती की लाश देखी तथा पुलिस को सूचित किया. स्थानीय सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि अप्रैल माह में उस युवती का विवाह तय था. ऐसे में युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की चर्चा भी जोरों पर है. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच रही है.
Post a Comment