प्रभु के गुणगान से दूर होते हैं कष्ट - आचार्य भारत भूषण
इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची जहां कथा व्यास श्री भरत भूषण महाराज ने श्रद्धालुओं को भागवत का महत्व बताया
- सुरौंधा गांव में किया गया है आयोजन, शामिल हुए भारी संख्या मे नर-नारी श्रद्धालु.
- व्यास श्री भारत भूषण महाराज ने श्रद्धालुओं को बताया भागवत का महत्व.
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: डुमरांव प्रखंड के सुरौंधा ग्राम में श्रीमद् भागवत गीता कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ पर विशाल कलश यात्रा निकाली गई. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होते हुए कथा स्थल पहुंची जहां कथा व्यास श्री भरत भूषण महाराज ने श्रद्धालुओं को भागवत का महत्व बताया.
कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ मौके पर महाराज श्री ने कहा कि हमें अपना जीवन सफल बनाने के लिए भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए. भागवत से मिले ज्ञान को यदि हम अपने जीवन में उतारेंगे तो निश्चित ही हमारा जीवन सफल हो जाएगा. कथा के पहले दिन कथावाचक महाराज श्री ने महात्म्य वर्णन, भक्ति-नारद संवाद की कथा पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि निश्चित ही हमें प्रभु का गुणगान करना चाहिए. इससे हमारे कष्ट दूर होते हैं और हमें सुखी जीवन प्राप्त होता. परमात्मा बड़ा ही कृपालु है और भजन करने से मन को भी संतुष्टि मिलती है.
इस अवसर पर आयोजन समिति के मनसा नन्द तिवारी, अजय तिवारी,मनी तिवारी ने बताया कि इस साल की पिछले वर्ष की तरह इस साल भी भाग्य श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ के साथ साथ मेले का भी आयोजन किया गया है. जो निरंतर 10 दिन तक चलेगा. दिन में दोपहर 2:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक प्रवचन और रात्रि 8:00 बजे से रामलीला मंडली द्वारा रामलीला का आयोजन किया जा रहा है. क्षेत्र के लगभग 30 गांवों के बीच में आयोजित यज्ञ में लगातार श्रद्धालुओं का अपार सैलाब उमड़ रहा है और श्रद्धालु यज्ञ ,प्रवचन और रामलीला का श्रद्धा से आनंद लें रहे हैं.

Post a Comment