Header Ads

एसआई ट्विंकल ने दिलाई एक और सफलता, घर से भारी मात्रा में शराब बरामद एक गिरफ्तार ..

साथ मिलकर शराब का अवैध धंधा करता है.  जिसे वे लोग चोरी छुपे यूपी के बलिया से लाया करते हैं.  यह सारा माल होली पर बिक्री के लिए रखा गया था

- सूंघकर विदेशी शराब के जखीरे को किया बरामद.

- नगर थाना क्षेत्र के मल्लाह टोली में घर में छिपाई थी शराब.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान में खोजी कुत्तिया की मदद मिलने के बाद पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही हैं। गुरुवार को नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी में ट्विंकल की मदद से 1322 बोतल शराब को जब्त किया गया.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब के खिलाफ जिले में चलाए जा रहे अभियान में खोजी कुत्तिया टिवंकल की मदद मिलने के बाद पुलिस को लगातार सफलता हासिल हो रही हैं. गुरुवार को नगर थाना की पुलिस ने छापेमारी में ट्विकल की मदद से 1322 बोतल शराब को जब्त किया. वहीं इस मामले में एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. 

इस संबंध में थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि खोजी कुत्ते के साथ पुलिस की गश्ती टीम सब्जी मंडी से होते हुए गुजर रही थी, तभी नगर के मल्लाहटोली में एक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में शराब होने की गुप्त सूचना मिली.  सूचना के आलोक में मल्लाहटोली निवासी तेजू चौधरी पिता जवाहर लाल चौधरी के घर पुलिस छापेमारी के लिए अभी पहुंचने ही वाली थी कि पुलिस को देखते ही भाग रहे तेजू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया.  शराब की खोजबीन के दौरान कुत्तिया ट्विकल की निशानदेही पर घर के अंदर आंगन में जमीन की खुदाई के बाद पांच बोरों में बंद 1034 पीस (180 एमएल) क्रेजी रोमियो अंग्रेजी शराब जब्त की गई. वहीं घर में अन्य स्थानों पर छुपाकर रखा गया 6 कार्टन स्पेशल रेंज ब्लेंड व्हिस्की जब्त की गयी. जिनमें कुल 288 पीस (180 एमएल) की शराब बरामद की गई. इस प्रकार कुल 1322 पीस शराब की बोतल जब्त की गई. पूछताछ में तेजू चौधरी ने बताया कि वो स्थानीय ललन चौधरी के पुत्र वकील चौधरी के साथ मिलकर शराब का अवैध धंधा करता है.  जिसे वे लोग चोरी छुपे यूपी के बलिया से लाया करते हैं.  यह सारा माल होली पर बिक्री के लिए रखा गया था.  थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में तेजू चौधरी के साथ वकील चौधरी के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. तेजू चौधरी को जेल भेजने के साथ ही वकील चौधरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.











No comments