Header Ads

नोटरी अधिवक्ता संघ का होगा गठन ..

उन्होंने बताया कि सहायक सचिव विधि के द्वारा निर्देशानुसार बक्सर जिला में बैंक, बीमा, प्रखंड कार्यालय इत्यादि में नोटरी के समक्ष बनाए गए शपथपत्र की मांग नहीं की जा रही है

- अपने अधिकारों की लड़ाई के लिए किया जा रहा है संघ का गठन.

- जिला जज तथा जिलाधिकारी से मिल रखी अपनी बात.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सभी अधिवक्ताओं ने गुरुवार को एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में उपस्थित नोटरी अधिवक्ताओं ने यह निर्णय लिया कि शुक्रवार को दोपहर 3 बजे नए बार भवन में जिला नोटरी संघ का चुनाव संपन्न कराया जाएगा. जिसमें जिले के तमाम नोटरी अधिवक्ता मौजूद होंगे. अधिवक्ता शशिभूषण शर्मा ने बताया कि नोटरी अधिवक्ता अपने हक की आवाज उठाने के लिए एकजुट हो, इसलिए संघ का गठन आवश्यक है.

उन्होंने बताया कि सहायक सचिव विधि के द्वारा निर्देशानुसार बक्सर जिला में बैंक, बीमा, प्रखंड कार्यालय इत्यादि में नोटरी के समक्ष बनाए गए शपथपत्र की मांग नहीं की जा रही है. बल्कि,  विभिन्न कार्यालयों में प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी से शपथ पत्र की मांग की जा रही है. जबकि जिले में कई अधिवक्ताओं को नोटरी अधिवक्ता बनाया गया है. यह उनके साथ सरासर नाइंसाफी है. अधिवक्ताओं द्वारा इस संबंध में विगत 5 मार्च को जिलाधिकारी एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश से मिलकर उन्हें ज्ञापन देते हुए अपनी बात रखी गयी थी.











No comments