Header Ads

अवैध कारोबारियों पर कहर बनकर टूट रही औद्योगिक थाने की पुलिस, वाहन जांच में शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार ..

तभी पुलिस की चौकसी के कारण अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें केंद्रीय कारा भेज दिया

- बालू कारोबारियों के पकड़े जाने के बाद एक सप्ताह के अंदर दूसरी बड़ी सफलता.

- एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा सघन जांच अभियान.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर औद्योगिक थाना क्षेत्र  पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पिछले दिनों जहां अवैध बालू लदे एक दर्जन से ज्यादा ट्रकों को जप्त किया गया था. वहीं रविवार को औद्योगिक थाना के पास चेक-पोस्ट पर सभी वाहनों की सघन जांच की गई. जांच का नेतृत्व थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार कर रहे थे. इसी दौरान ऑटो गोलंबर की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने पर ऑटो चालक उसे लेकर भागने की फिराक में लगा था, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा. 

जाँच के दौरान पांच कार्टूनों में भरी 240 पीस विदेशी शराब(180 एम.एल.) बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है. बरामद शराब के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में राहुल कुमार (20 वर्ष),पिता-अभिमन्यु कुमार, तथा आकाश कुमार(22 वर्ष), पिता-जितेंद्र कुमार को हिरासत में लिया गया. दोनों स्थानीय थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के निवासी हैं. बताया जा रहा है कि ये उत्तर प्रदेश से शराब की खेप लेकर आ रहे थे, तभी पुलिस की चौकसी के कारण अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय के आदेशानुसार उन्हें केंद्रीय कारा भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा तथा अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.












No comments