Header Ads

वोटर्स पार्टी इंटेटनेशनल के धनजीत ने किया नामांकन, चार आपराधिक मामलों में हैं आरोपित ..

धनजीत सिंह के ऊपर चार आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जिनमें हत्या के प्रयास से लेकर मारपीट आदि के मामले शामिल हैं. हालांकि, दर्ज मामलों में से किसी में भी प्रत्याशी के ऊपर कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ है.

- 10 लाख रुपये के साथ मैदान में उतरे हैं धनजीत.
- कहा, विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकसभा सीट में नामांकन के दूसरे दिन वोटर पार्टी इंटरनेशनल से नामांकन करने वाले भोजपुर के उदवंतनगर निवासी धनजीत सिंह के ऊपर चार आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. जिनमें हत्या के प्रयास से लेकर मारपीट आदि के मामले शामिल हैं. हालांकि दर्ज मामलों में से किसी में भी प्रत्याशी के ऊपर कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ है. महज दस लाख रुपयों के साथ धनजीत सिंह चुनावी मैदान में उतरे हैं. धनजीत सिंह पर गर्दनीबाग थाना में हत्या के प्रयास के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने का आपराधिक मामला दर्ज है. इसके अलावा विभिन्न थानों में तीन अन्य छोटे-मोटे मामले दर्ज हैं. धनजीत सिंह के खाते में मात्र दस लाख रुपये मौजूद हैं. जबकि उनके नाम से 9,80,000 की एक गाड़ी तथा डेढ़ लाख के जेवरात के अलावा बैंक में डेढ़ लाख जमा राशि मौजूद है. जबकि इनकी पत्नी इनसे अधिक धनी हैं. जिनके पास दो लाख नकद तथा बैंक में जमा बीस हजार रुपयों के अलावा छह लाख के जेवर तथा 24 लाख की जमीन और मकान है. लोग सभा चुनाव में ताल ठोंक रहे प्रत्याशी धनजीत सिंह के हलफनामा के अनुसार इनके पास अपने नाम से कोई जमीन तक नहीं है. हालांकि धनजीत सिंह की आय का स्त्रोत कृषि कार्य ही है. जबकि इनकी पत्नी के नाम से जमीन मौजूद है. भोजपुर जिला के उदवंतनगर थानाक्षेत्र के खरौनी गांव निवासी धनजीत सिंह की शिक्षा महज इंटरमीडिएट तक की है. उन्होंने कहा कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे.














No comments