Header Ads

व्यय प्रेक्षक ने पदाधिकारियों को दिए निर्देश, कहा सूक्ष्मता से रखे प्रत्याशियों के खर्च पर नज़र ..

नोडल पदाधिकारी व्यय कोषांग ने अपने कोषांग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने व्यय का लेखा-जोखा रखने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताया.



- 70 लाख रुपये तय है प्रत्याशियों के खर्च की अधिकतम सीमा
- अवैध धन की आवाजाही पर रखी जा रही नज़र.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  लोकसभा चुनाव को लेकर जिले में पहुंचे व्यय प्रेक्षक अभिजीत कुंडू ने मंगलवार को समाहरणालय में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान लोकसभा आम निर्वाचन में अभ्यर्थियों के खर्चे पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी. बैठक में व्यय कोषांग, एमसीसी कोषांग, एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं निर्वाचन क्षेत्र के एफएसटी, एफएसटी, वीवी टीम, वीएस टीम एवं आयकर विभाग के टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों के खर्च पर कड़ी नजर रखी जानी है. उम्मीदवार के खर्च की अधिकतम सीमा 70 लाख रुपये है. इस दौरान आयकर विभाग के पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि उनके विभाग के द्वारा जिला स्तर पर टीम गठित कर ली गई है, जो निर्धारित मात्रा से अधिक नगद राशि के जब्त होने पर आगे की कार्रवाई करती है. इस क्रम में एमसीएमसी कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने अपनी तैयारियों के बारे में व्यय प्रेक्षक को विस्तार से जानकारी दी. नोडल पदाधिकारी व्यय कोषांग ने अपने कोषांग के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने व्यय का लेखा-जोखा रखने की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से बताई. स्टैटिक सर्विलांस टीम के 10 अप्रैल से कार्यरत होने की जानकारी दी गई. 

उन्होंने राजनीतिक सभा के दौरान वीडियोग्राफी पूरी सतर्कता एवं सूक्ष्मता के साथ करने का निर्देश भी दिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूरे 33 बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अवैध धन की आवाजाही पर कड़ी नजर रखी जा रही है. बिहार में लागू शराबबंदी कानून के तहत कड़ाई से उसका अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने धनबल पर कड़ी नजर रखने की बात कही. वहीं, अपर समाहर्ता ने एसएसटी एवं एफएसटी टीम की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी. मौके पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदि मौजूद थे.















No comments