Header Ads

वीर कुंवर सिंह सेतु पर तीन टन से ज्यादा भारी वाहनों का परिचालन बंद ..

टीम सस्पेंशन बाक्स को खोलकर देखना चाहती है कि आखिर में उसमें गड़बड़ी क्या है. इसी को लेकर तीन टन से अधिक क्षमता वाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है. 


- एनएचएआइ द्वारा शुरु हुआ पुल का निर्माण कार्य.
- 1 मई तक रहेगी परिचालन पर रोक.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीर कुंवर सिंह सेतु पर सेमी भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. ऐसा पुल की मरम्मत को लेकर किया गया है, ताकि मरम्मति के बाद पुल पर वाहनों का परिचालन सामान्य किया जा सके. जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि एनएचएआइ की टीम वहां काम कर रही है. टीम सस्पेंशन बाक्स को खोलकर देखना चाहती है कि आखिर में उसमें गड़बड़ी क्या है. इसी को लेकर तीन टन से अधिक क्षमता वाले वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है. असल में, एनएचएआइ को पुल की ड्राइंग काफी दिनों से नहीं मिल रही थी. ऐसे में खराबी को तलाशना मुश्किल काम हो रहा था, लेकिन एनएचएआइ के एक अधिकारी ने बताया कि वह ड्राइंग अब मिल गई है. उन्होंने बताया कि उसके आधार पर पीएनसी कंपनी की टीम खराबी तलाशने और उसके वेरिफिकेशन में जुटी है. इसके साथ ही स्पैन के बीच के खराब हो गए फिगर को भी ठीक किया जा रहा है. ताकि, आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. खराबी का पता चलने के बाद उसकी मरम्मत कर पुल को नया जीवन प्रदान किया जाएगा.

बता दें कि पिछले करीब तीन-चार सालों से पुल पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. इसके लिए पुल की दोनों तरफ बैरियर लगा दिया गया है. हालांकि, उसके बाद भी कुछ बड़े वाहन अपनी ऊंचाई छोटी कर उस पर से परिचालित हो रहे हैं. ऐसे ही सेमी भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है. बताया जाता है कि मरम्मत के कार्य में जुटी कंपनी ने इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र देकर एक मई तक भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का आग्रह किया था, जिसके उपरांत जिलाधिकारी ने यह रोक लगाई है. बहरहाल, पुल की मरम्मत हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी, इससे इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, इसके बाद भी भारी वाहनों का परिचालन संभव हो पाएगा या नहीं यह नहीं कहा जा सकता. अधिकारी की मानें तो गड़बड़ी किस स्तर पर है इसका पता चलने के बाद की उस पर विचार किया जाएगा.













No comments