Header Ads

पीपी रोड में गोलीबारी, बुलेट सवार नामजद समेत दो हमलावरों के विरुद्ध मामला दर्ज ..

जब अचानक पीपी रोड निवासी राजकुमार पिता जगदीश प्रसाद ने कुछ हमलावरों द्वारा उनके घर पर की जा रही गोलीबारी की सूचना दी. सूचना मिलते ही वह एसआइ असलम शेर को साथ लेकर अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े.

- पुलिस ने किया पीछा तो बाइक छोड़ भागे हमलावर.
- पुलिस ने कहा नामजद अभियुक्त की है जप्त बाइक. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानाक्षेत्र के पीपी रोड स्थित एक व्यक्ति के घर पर बाइक सवार हमलावरों ने सोमवार की देर रात अंधाधुंध गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों को खदेड़ लिया. भागने के क्रम में अपराधी अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर भाग निकले. जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया. मामले में नामजद अभियुक्त समेत दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 

मामले में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि घटना सोमवार देर रात लगभग 11.45 की है, जब अचानक पीपी रोड निवासी राजकुमार पिता जगदीश प्रसाद ने कुछ हमलावरों द्वारा उनके घर पर की जा रही गोलीबारी की सूचना दी. सूचना मिलते ही वह एसआइ असलम शेर को साथ लेकर अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. घटनास्थल पर पहुंचते ही थानाध्यक्ष ने बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को हथियार लिए भागते देखा. बस हमलावरों के पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच हमलावर भागते रहे, जबकि पुलिस उनका पीछा करती रही. अंत में जान बचाने के लिए हमलावर चरित्रवन स्थित वीर कुंवर सिंह कॉलोनी की सड़क में प्रवेश कर गए. जहां पीछे लगी पुलिस से जान बचाने के लिए हमलावरों ने अपनी बाइक को एक संकरी गली में मोड़ दिया. जिसमें आगे बाइक जाने का रास्ता नहीं होने के कारण आखिरकार बाइक सवार दोनों युवक बाइक वहीं छोड़कर पैदल ही निकल भागने में कामयाब रहे. जबकि पीछे लगी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक जब्त कर ली. इस संबंध में पीड़ित राजकुमार के बयान पर नगर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें हमलावरों को देखे जाने का दावा करते हुए चरित्रवन निवासी श्याम प्रकाश सिंह पिता स्व. रामेश्वर सिंह तथा एक अन्य अज्ञात के विरुद्ध घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त की गई बाइक भी आरोपित की है, इसकी पुष्टि कर ली गई है. पुष्टि के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है.














No comments