Header Ads

वापस लौटे नामांकन करने पहुंचे रणजीत सिंह राणा

उन्होंने कहा कि प्रशासन को यह चाहिए था की वीर कुंवर सिंह जयंती के कारण न्यायालय बंद होने के सूरत में शपथ पत्र बनाने के कोई इंतजाम समाहरणालय परिसर में ही किए जाएं. अन्यथा नामांकन ही बंद होना चाहिए था.

- नामांकन प्रपत्र के साथ समूचे दस्तावेज नहीं होने के कारण लौटाए गए वापस.
- प्रशासन पर उठाए सवाल कहा छुट्टी के दिन नहीं होना चाहिए था नामांकन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: किसान नेता सह निर्दलीय प्रत्याशी रणजीत सिंह राणा मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बक्सर पहुंचे थे लेकिन इस दौरान उन्हें  प्रपत्र दाखिल करने से वंचित होना पड़ा. दरअसल, प्रपत्र में लगाए जाने वाले दस्तावेजों को अपूर्ण बताते हुए प्रशासन ने उन्हें वापस लौटा दिया. पूर्व निर्धारित समयानुसार श्री सिंह तकरीबन 12:00 बजे नामांकन करने पहुंचे. उनके साथ तीन महिला प्रस्तावकों समेत चार लोग के नामांकन कक्ष में पहुंचने से पूर्व ही सर्वप्रथम उनके आवेदन की जांच की गई. जांच के दौरान ही शपथपत्र न होने के कारण उन्हें नामांकन हॉल में जाने की एंट्री नहीं मिली. इस प्रकार वह वापस लौट गए. हालांकि निकलते समय उन्होंने कहा कि प्रशासन को यह चाहिए था की वीर कुंवर सिंह जयंती के कारण न्यायालय बंद होने के सूरत में शपथ पत्र बनाने के कोई इंतजाम समाहरणालय परिसर में ही किए जाएं. अन्यथा नामांकन ही बंद होना चाहिए था. दूसरी तरफ इस संदर्भ में उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को पूर्व में ही सभी दस्तावेजों की जानकारी दे दी है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति अपूर्ण दस्तावेज लेकर आता है तो वह उसकी गलती है.














No comments