Header Ads

केवल चुनाव में नहीं, बल्कि 365 दिन रहूँगा जनता की सेवा में समर्पित - रवि राज

उन्होंने कहा कि मैं बक्सर के जनता के सम्मान के लिए आया हूं और उनके सम्मान की रक्षा करूंगा. क्योंकि दशकों से बाहरी प्रत्याशियों ने केवल बक्सर की जनता को छला है.

- वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक बार फिर बाहरी भगाने का लिया संकल्प.
- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हैं रवि राज.
- बुधवार को करेंगे नामांकन का पर्चा दाखिल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, प्रत्याशी हर दर पर जा मत्था टेक कर  चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं. मंदिर-मस्जिद में दर्शन के साथ साथ प्रत्याशी शहीदों को याद कर लोगों के बीच मेंअपनी पकड़ बनाना चाह रहे हैं. इसी क्रम में वीर सपूत बाबू कुंवर सिंह की जयंती पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रवि राज ने चुनावी समर में जीत के लिए कुंवर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए यह संकल्प लिया कि जिस प्रकार बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों को देश से भगाया था वैसे ही वह बक्सर लोकसभा से बाहरी प्रत्याशियों को भगा कर के दम लेंगे. उन्होंने कहा कि मैं बक्सर के जनता के सम्मान के लिए आया हूं और उनके सम्मान की रक्षा करूंगा. क्योंकि दशकों से बाहरी प्रत्याशियों ने केवल बक्सर की जनता को छला है. 

रवि राज ने कहा कि उन्हें जनता का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बाहरी प्रत्याशी जहां केवल चुनाव के समय ही नजर आते हैं वही वह 365 दिन बक्सर में रहकर जनता की सेवा करेंगे. उन्होंने कहा कि बुधवार को वह नामांकन का पर्चा दाखिल करेंगे जिसके बाद वह जनता के आशीर्वाद के लिए जनसंपर्क को और तेज करेंगे.

मौके पर जिलाध्यक्ष सच्चिता ठाकुर, प्रवक्ता संतोष पांडेय, महासचिव हरिराम यादव, उपाध्यक्ष पंकज ओझा, कोषाध्यक्ष रितेश रंजन उपाध्याय, अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राधा किशुन राय एवं तमाम पदाधिकारियों सहित देवेंद्र शर्मा, भरत पांडेय, सुरेश कुमार, हिमांशु राय, आलमगीर, मोहम्मद सिराजुद्दीन, औरंगजेब, रंजीत कुमार पांडेय, आशीष, शशि गुप्ता, रवि श्रीवास्तव, पूनम देवी, कामेश्वर राम, दुर्गेश चौबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे.















No comments