Header Ads

दौड़ते-भागते नामांकन को पहुँचे 75 लाख की संपत्ति के मालिक, अधिकारियों ने लौटाया ..

इस दौरान बिना नामांकन पत्र लिए पहुंच जाने के कारण उन्हें तीन बार वापस भी लौटाया गया.  हालांकि, अंततः 2 बजकर 59 मिनट पर उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया. 

- बसपा के उम्मीदवार हैं सुशील कुमार सिंह.
- नामांकन पत्र लिए बगैर पहुँच गए थे शुशील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पहले दिन नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में केवल एक बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह शामिल रहे. हालांकि, उन्होंने भी अंतिम समय में लगभग दौड़ते-भागते अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान बिना नामांकन पत्र लिए पहुंच जाने के कारण उन्हें तीन बार वापस भी लौटाया गया.  हालांकि, अंततः 2 बजकर 59 मिनट पर उनका नामांकन स्वीकार कर लिया गया. इस दौरान जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने उनका नामांकन प्रपत्र स्वीकार किया.

50 लाख रुपये की अचल तथा 25 लाख रुपये की चल संपत्ति के मालिक है कुशवाहा:

बीएससी पास सुशील कुशवाहा उम्र के 50 बसंत गुजार चुके हैं। उन्होंने बताया है कि उनके पास 50 लाख रुपये की अचल संपत्ति के साथ-साथ 25 लाख  की चल संपत्ति है. उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि उनके पास केवल एक स्कॉर्पियो गाड़ी है.














No comments