Header Ads

व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच शुरू हुआ नामांकन का कार्य, पहले दिन एक नामांकन से खुला खाता ..

नामांकन पत्र दाखिल करने पहुँचे प्रत्याशी और समर्थक पैदल ही समाहरणालय तक पहुंचे. इस दौरान समाहरणालय गेट के पास मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल तैनात रहे. इसी बीच पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने भी समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया.


- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए थे व्यापक इंतजाम
- अंबेडकर चौक पर ही बना था ड्रॉप गेट.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सातवें चरण के तहत बक्सर 33 संसदीय सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई. बक्सर समाहरणालय परिसर में नामांकन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. वहीं अंबेडकर चौक पर ही ड्रॉप गेट बना हुआ था जहाँ से चार पहिया वाहनों का प्रवेश निषेध था.  नामांकन पत्र दाखिल करने पहुँचे प्रत्याशी और समर्थक पैदल ही समाहरणालय तक पहुंचे. इस दौरान समाहरणालय गेट के पास मजिस्ट्रेट और सुरक्षा बल तैनात रहे. इसी बीच पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने भी समाहरणालय परिसर का निरीक्षण किया. सोमवार को नामांकन प्रपत्र की बिक्री होती रही. सोमवार को 4 नामांकन पत्र खरीदे गए. इस प्रकार दो दिनों में 10 नामांकन पत्र खरीदे गए. 

सुरक्षा के रहे व्यापक इंतजाम, एसपी ने किया निरीक्षण:

नामांकन को लेकर रविवार को ही सुबह समाहरणालय की तरफ जाने वाले मार्ग पर अंबेडकर चौक के समीप ही ड्रॉप गेट बना दिया गया था, जहां मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया था. निर्धारित समयावधि के दौरान संध्या 5:00 बजे तक अंबेडकर चौक के गेट के समीप मजिस्ट्रेट, सुरक्षाबलों के साथ मुस्तैद नजर आए. इस दौरान प्रत्याशी समेत आम लोगों के भी चार पहिया वाहनों के समाहरणालय रोड में आने पर प्रतिबंध था. समाहरणालय के मुख्य द्वार पर भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. समाहरणालय परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की जा रही थी. दूसरी तरफ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा, एसडीपीओ सतीश कुमार पुलिस बल के साथ सुरक्षा का जायजा लेते नजर आए. नामांकन प्रपत्र लेने के लिए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा उनकी अनुपस्थिति में उप विकास आयुक्त अरविंद वर्मा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय मौजूद रहे.















No comments