Header Ads

बाजार समिति रोड में दुर्घटनाग्रस्त हुई स्कूली बस, टला हादसा ..

पाइप बिछाने के लिए टनल बनाया गया था, जिससे होकर जलापूर्ति की पाइप को मुसाफिर गंज मोहल्ले में भेजा गया है. टनल बिछाने के दौरान सड़क के नीचे से मिट्टी हटने के कारण सड़क धंस गई थी

- सड़क पर नई ढलाई होने के कारण फिसलन के कारण हुआ हादसा.

- सुरक्षित निकाल लिया गए बच्चे, कोई घायल नहीं.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के बाजार समिति रोड में आज आज सुबह हुई एक दुर्घटना में स्कूली बस सड़क से नीचे लुढ़क गई. गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ तथा सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक बाजार समिति रोड की सड़क में जलापूर्ति का पाइप बिछाने के लिए टनल बनाया गया था, जिससे होकर जलापूर्ति की पाइप को मुसाफिर गंज मोहल्ले में भेजा गया है. टनल बिछाने के दौरान सड़क के नीचे से मिट्टी हटने के कारण धंस गई थी. जिसको देखते हुए विभाग द्वारा सड़क की ढलाई कराई गई थी. देर रात कराई गई ढलाई अभी सूखी भी नहीं थी कि सुबह से वाहनों का परिचालन शुरू हो गया. इसी क्रम में कीचड़ युक्त सड़क पर बस फिसल कर सड़क के किनारे लुढ़क गई. बाद में जेसीबी बुलवाकर वाहन को हटाया गया.

इस संदर्भ में जलापूर्ति योजना के साइट इंजीनियर विपरेन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क की फिर से ढलाई करते हुए रात भर के लिए आवागमन को पूरी तरह रोक दिया जाएगा. ताकि ढलाई अच्छे से सूख सके.














No comments