Header Ads

मतदान पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरु ..

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं अपर समाहर्ता चंद्रशेखर झा समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों में प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण का जायजा भी लिया

- पहले दिन पीठासीन पदाधिकारियों तथा P1 को मिली ट्रेनिंग

- कल पी 2 तथा पी 3 को दिया जाएगा प्रशिक्षण.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लोकतंत्र के किसी भी चुनाव में मतदान पदाधिकारियों की अहम भूमिका होती है. ऐसे में उनका प्रशिक्षित होना जरूरी होता है. इसके मद्देनजर बुधवार को जिले में दो दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई. पहले चरण के इस प्रशिक्षण की शुरूआत प्रखंड स्तर पर की गई है. इसके तहत हर प्रखंड मुख्यालय पर पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राघवेन्द्र सिंह एवं अपर समाहर्ता चंद्रशेखर झा समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने विभिन्न प्रखंडों में प्रारंभ हुए इस प्रशिक्षण का जायजा भी लिया. प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी विकास जायसवाल ने बताया कि प्रथम चरण के अंतर्गत प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है.

 इसके तहत पीठासीन पदाधिकारी से लेकर तृतीय मतदान पदाधिकारी तक सभी को संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारियों से अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों की संपूर्ण जानकारी प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रदान की जा रही है। साथ ही ईवीएम एवं वीवीपैट से भी अवगत कराया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि अभी प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. इसके बाद मतदान से पूर्व जिला स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. तब भी संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी. फिलहाल, प्रशिक्षण के पहले दिन पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम एवं वीवीपैट की जानकारी दी गई. वहीं, दूसरे दिन द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों को इसकी ट्रेनिग दी जाएगी.














No comments