सड़कों पर उतर लोगों से मिले डीएम, कहा- 19 मई को हर हाल में करें मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वयं रास्ते में मिलने वाले मतदाताओं से वार्ता कर उन्हें मतदान में आवश्यक रूप से भाग लेने का अनुरोध किया. साथ ही वैसे योग्य युवा जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का भी अनुरोध किया गया
- मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित हुई मैराथन दौड़
- ब्रांड एम्बेसडर निधि ने लोगों से किया मतदान का अनुरोध.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर आयोजित मैराथन दौड़ के दौरान जिला प्रशासन ने सभी मतदाताओं से 19 मई को आवश्यक रूप से प्रदान करने का अनुरोध किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में किला मैदान से निकला मैराथन दौड़ का कारवां शहर का चक्कर लगाते हुए पुन: किला मैदान में वापस लौटा. गुरुवार को इसके अंतर्गत मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया है. मैराथन दौड़ की शुरुआत किला मैदान से होकर पुलिस चौकी, रामरेखा घाट, पीपी रोड, मुनीम चौक, यमुना चौक, मेन रोड, सत्यदेव गंज होते हुए दोबारा किला मैदान में आकर संपन्न हुई. दौड़ में जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी, कर्मचारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों के अतिरिक्त पुलिस बल के जवान एवं खिलाड़ियों का दल भी सम्मिलित था. कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित सभी को मतदान करने के लिए अनुरोध करने का अभियान लगातार चलाते रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन महा त्योहार है. इसमें सभी की भागीदारी उत्साहपूर्ण माहौल में हो इसे सुनिश्चित करना ही हमारा उद्देश्य है. मौके पर अपर समाहर्ता चंद्रशेखर झा, उप विकास आयुक्त अरविन्द कुमार, सदर एसडीओ कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी डॉक्टर यशपाल एवं अन्य प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के अधिकारी, बीडीओ रोहित कुमार मिश्रा, सीओ सत्येंद्र कुमार सिंह प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, डॉ. हनुमान अग्रवाल एवं शहर के गणमान्य मौजूद थे.
रास्ते में जो मिला उससे की गई अपील:
दौड़ के क्रम में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत रास्ते में जो मिला उससे मतदान का आह्वान किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वयं रास्ते में मिलने वाले मतदाताओं से वार्ता कर उन्हें मतदान में आवश्यक रूप से भाग लेने का अनुरोध किया. साथ ही वैसे योग्य युवा जिनका मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का भी अनुरोध किया गया.
ब्रांड अंबेसडर निधि ने की शिरकत:
मतदाता जागकता को आयोजित इस मैराथन दौड़ में जिले की ब्रांड अंबेसडर निधि कुमारी ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से 19 मई को निश्चित रूप से मतदान करने का अनुरोध किया. बताते चलें कि निधि कुमारी वुशु खेल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है. निधि को लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए जिले का ब्रांड अबेसडर चुना गया है.
गीत के माध्यम से कला-जत्था टीम ने किया जागरूक:
मैराथन दौड़ में ट्रैक्टर पर आगे-आगे चल रही मोनालिसा प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र की कला-जत्था की टीम भी लोगों का उत्साह बढ़ा रही थी. इस दौरान टीम के सदस्य गीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे थे और उन्हें मतदाता जागरुकता के संदेश दे रहे थे. साथ ही 19 को अपने बूथ पर जाकर मतदान करने का भी आह्वान कर रहे थे.
गुरुवार को निकलेगी मोटरसाइकिल रैली, देगी संदेश:
मतदाता जागरुकता के अंतर्गत गुरुवार को किला मैदान से ही मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा. सदर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय एवं जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार द्वारा इस रैली में भाग लेने के लिए सभी से आह्वान किया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि मोटरसाइकिल रैली में करीब 1 हजार मोटरसाइकिल के साथ लोग मौजूद रहेंगे.
Post a Comment