यात्री सुविधाएं होंगी ज्यादा, पर नहीं सुधरेगी रेल अस्पताल की स्थिति ..
मीडिया के पूछने पर उन्होंने बताया कि इटाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज के लिए राज्य सरकार को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. राज्य सरकार द्वारा जल्द ही पुल का निर्माण कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया की एक नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. ताकि पुल पर कम भार पड़े
- बक्सर पहुँचे थे पूर्व मध्य रेलवे के जीएम.
- बताया, शीघ्र शुरु होगा आरओबी निर्माण.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व मध्य रेलवे के जीएम ने बुधवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया.दरअसल, जीएम ललित चन्द्र त्रिवेदी पटना रेलवे स्टेशन से विशेष सैलून से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जा रहे थे, तभी उनका सैलून अचानक बक्सर स्टेशन स्टेशन पर रुक गया. उन्होंने बक्सर स्टेशन का दस मिनट तक निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेल अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने एक और दो नम्बर प्लेटफार्म का का निरीक्षण किया. व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.
उन्होंने बताया कि डुमराँव में बड़ा मालगोदाम (फ्रेट टर्मिनल) का निर्माण कराया जा रहा है. डुमराँव के मालगोदाम निर्माण के बाद बक्सर में मालगोदाम की जगह का कुछ और उपयोग किया जाएगा. मीडिया के पूछने पर उन्होंने बताया कि इटाढ़ी रेलवे ओवरब्रिज के लिए राज्य सरकार को राशि उपलब्ध करा दी गयी है. राज्य सरकार द्वारा जल्द ही पुल का निर्माण कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया की एक नया फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. ताकि पुल पर कम भार पड़े. साथ ही स्थानीय स्टेशन पर बढ़ते यात्रियों को देखते हुए यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. रेलवे अस्पताल की बदहाली पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उसे भी दुरुस्त किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि दानापुर रेलवे हॉस्पिटल को बड़ा बनाया जा रहा है. दानापुर रेल अस्पताल को पीपीपी मोड पर बनाया जा रहा है. बड़ी बीमारी के लिए कर्मचारियों को दानापुर हॉस्पिटल जाना पड़ेगा वहीं बक्सर रेल अस्पताल में केवल छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज किया जायेगा.
इस दौरान उनके साथ दानापुर मंडल डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर, सूचना जनसम्पर्क पदाधिकारी संजय कुमार, सीनियर कमान्डेंट वीसी मल्लिकार्जुन, बक्सर स्टेशन प्रबन्धक राजन कुमार, आरपीएफ थानाध्यक्ष सूर्यवंश प्रसाद के साथ सभी पदाधिकारी मौजूद थे.
Post a Comment