Header Ads

बक्सर की हवाओं में हेरोइन का ज़हर घोल रहा धंधेबाज रंगे हाथ गिरफ्तार ..

मोहल्लेवासियों ने अनुमंडल कार्यालय पर पहुँच कर प्रदर्शन भी किया था. उनका कहना था कि नशे की लत में पड़कर युवा बर्बाद हो रहे हैं, जिसके बाद अनुमंडलाधिकारी ने पुलिस को इसके विरुद्ध व्यापक कारवाई करने के निर्देश दिए थे

-    हेरोइन को धूल बता पुलिस को चकमा देने की कोशिश.

-    गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कारवाई.


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर में हेरोइन का जहर फैलाने वाले कई असामाजिक तत्व अपनी गतिविधि चला रहे हैं. हालांकि, पुलिस भी अब ऐसे अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है. इसी क्रम में नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की बिक्री के आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पकडे गए तस्कर के पास से हेरोइन भी बरामद हुई है. मामले में अभियुक्त के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहाँ से न्यायायल के आदेशानुसार उसे जेल भेज दिया गया.


मामले में मिली जानकरी के मुताबिक़ नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर इलाके से पुलिस को लगातार हेरोइन, गांजा तथा शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी जिसके आलोक में पुलिस ने कई बार मोहल्ले में छापेमारी कर तस्करों तथा अवैध विक्रेताओं को गिरफ्तार करने की कोशिश की परन्तु हर बार वह पुलिस को चकमा देके भागने में सफल रहते थे. इसी बीच मंगलवार की देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्व हेरोइन की बिक्री कर रहे हैं. जानकारी मिलते ही नगर थाना के दारोगा असलम शेर अंसारी ने पुलिस बल के इलाके में छापेमारी की तथा  विजय कुमार (23 वर्ष) नामक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को देखते ही उड़ा दिया लाखों का माल:

हेरोइन बेच रहे युवक को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने सीधे-सीधे इस तरह की बात से इनकार कर दिया तथा हाथ में लिए हुए लाखों रूपये की हेरोइन पॉवडर को धूल बता कर उड़ा दिया. बाद में जब उसकी तलाशी ली गयी तो खैनी की डिबिया में छिपा कर रखी 18 पुड़िया हेरोइन बरामद की गयी.

मुहल्लेवासियों ने किया था अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन:

दरअसल, शांति नगर मोहल्ले में काफ़ी दिनों से इस तरह का अवैध कारोबार फल फूल रहा है, जिसको लेकर पिछले दिनों मोहल्लेवासियों ने अनुमंडल कार्यालय पर पहुँच कर प्रदर्शन भी किया था. उनका कहना था कि नशे की लत में पड़कर युवा बर्बाद हो रहे हैं, जिसके बाद अनुमंडलाधिकारी ने पुलिस को इसके विरुद्ध व्यापक कारवाई करने के निर्देश दिए थे.

पूरे रैकेट का खुलासा करने में जुटी पुलिस:

पकडे गए धंधेबाज़ से पूछताछ के आधार पर मिली जानकारियों के मुताबिक़ पुलिस हेरोइन तस्करी के पूरे रैकेट का खुलासा करने की कोशिश में लगी हुई है. पुलिस पकडे गए धंधेबाज़ से मिली जानकारियों के आधार पर लगातार छापेमारी की कारवाई कर रही है.














No comments